मूलांक 9:
नंबर 9- 26 सितंबर 2024 का मूलांक 8 और भाग्यांक 7 है. अंक 9 के लिए आज का दिन बेहतर प्रभाव छो़ड़ने में सहायक है. कामकाजी प्रयासों को गति देने की कोशिश रखें. लाभ विस्तार पक्ष में बनाए रहेंगे. जोखिम के कार्यों से दूरी बढ़ाएंगे. करियर कारोबार में धैर्य रखेंगे. परिवार में सुलह सामंजस्य रखें. विभिन्न मोर्चां पर सहज रहेंगे. करियर कारोबार में मिश्रित परिणाम पाएंगे. प्रभावशाली प्रदर्शन रखेंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्तियों में जीत पाने का भाव होता है. खेल भावना का सम्मान रखते हैं. आज इन्हें मित्रोंं का साथ समर्थन उत्साहित रखेगा. अपनों पर भरोसा बढ़़़ाएं. महत्वपूर्ण कार्यों में सजगता दिखाएं. विनम्र रहेंगे.
मनी मुद्रा- आर्थिक पक्ष अपेक्षाकृत अच्छा बना रहेगा. लाभार्जन बढ़ेगा. पेशेवर गतिविधियां बल पाएंगी. सभी को प्रभावित करेंगे. लक्ष्य पूर्ण कर पाएंगे. नेतृत्व क्षमता पर जोर देंगे. समझौते सकारात्मक रहेंगे. साहस पराक्रम बढ़ेंगे. प्रबंधकीय कार्यों में सहजता रहेगी. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. आवेश में न आएं.
पर्सनल लाइफ- भावनात्मक संबंध सुखकर रहेंगे. निजी विषयों में प्रभावी रहेंगे. करीबियों का समर्थन रहेगा. स्वजनों के लिए प्रयासरत रहेंगे. भेंट मुलाकात होगी. परस्पर विश्वास बनाए रखें. विनय विवेक बढाएं. वचन निभाएंगे. प्रेम स्नेह बढ़ाएंगे. रिश्ते सकारात्मक रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- बड़प्पन बढ़ाएं. रुटीन संवारें. जीवनशैली सहज रहेगी. खानपान व्यवहार व स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.
फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9
फेवरेट कलर- लाल
एलर्ट्स- यात्रा में सजग रहें. सामंजस्य बनाए रखें. अवसर भुनाएं. निरंतरता रखें. विवेक बढ़ाएं.
अरुणेश कुमार शर्मा