Mulank 9 Jyotish 21 september 2023 Numerology Prediction: करियर में सुधार आएगा, आज पहनें इस रंग के कपड़े

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 21 september 2023: मूलांक 9 वाले कार्य विस्तार और गति बनाए रखेंगे. प्रयासों में तेजी लाएंगे. मित्रों का साथ बना रहेगा. पहल करने की सोच रखेंगे. हितलाभ और प्रभाव बढ़त पर बना रहेगा. करियर व्यवसाय में सुधार आएगा.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 9 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 9 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है.

नंबर 9- 21 सितंबर 2023 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. अंक 9 के लिए आज का दिन आकर्षक परिणाम बनाए रखने में सहयोगी हे. लाभ एवं विस्तार में वृद्धि होगी. पेशेवर सक्रियता बनाए रखेंगे. करियर कारोबार संवारेंगे. लक्ष्य पर फोकस रहेगा. मित्र एवं वरिष्ठजन सहयोगी रहेंगे. भौतिक संसाधनों में वृद्धि होगी. मूल्यवान भेंट प्राप्त हो सकती है. संबंध बल पाएंगे. अंक 9 के व्यक्ति ऊर्जा उत्साह में आगे होते हैं. सफलता का प्रयास बनाए रखते हैं. मौके पर सबसे प्रभावी होते हैं. आज इन्हें अवसरों को भुनाने पर जोर देना है. अनुशासन बढ़ाएंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. अनुभव का लाभ लेंगे. रुके हुए मामले पक्ष में बनेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- सभी क्षेत्रों में अनुकूलता रहेगी. कारोबारी संबंधों को भुनाने पर जोर रहेगा. कार्य विस्तार और गति बनाए रखेंगे. प्रयासों में तेजी लाएंगे. मित्रों का साथ बना रहेगा. पहल करने की सोच रखेंगे. हितलाभ और प्रभाव बढ़त पर बना रहेगा. करियर व्यवसाय में सुधार आएगा.

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों का आदर करेंगे. प्रेम प्रदर्शन में आगे रहंगे. सामंजस्यता बढ़ाएंगे. अपनों की सुनेंगे. रिश्तों का ध्यान देंगे. मन के मामले सुखद रहेंगे. अपनों के साथ स्मरणीय पल बिताएंगे. मनोरंजक यात्रा पर जाएंगे. मित्रों का समर्थन पाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- गरिमा गोपनीयता बढ़ेगी. मेहमान का आना संभव है. सकारात्मकता रहेगी. परिजन प्रसन्नता बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य संवार लेगा. जीवनशैली आकर्षक रहेगी.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 9

फेवरेट कलर- चेरी कलर

एलर्ट्स- प्रलोभन से बचें. मनभेद मतभेद मिटाएं. स्थिति पर नियंत्रण बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement