Mulank 9 Jyotish 2 august 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले अवसर का लाभ उठाएंगे, रिश्तों में ऊर्जा बढ़ेगी

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 2 august 2025: सहकर्मियों सेे जुड़ाव बनाए रखेंगे. भावुकता पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अनुपालन अनुशासन बना रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति निजी मामलों में अतिसंवेदशील होते हैं. आन बान शान के लिए प्राणोत्सर्ग को तत्पर रहते हैं. आज इन्हें बड़ों का सहयोग समर्थन मिलेगा. सक्रियता सामंजस्य रखेंगे. निजी यात्रा की संभावना रहेगी.

Advertisement
मूलांक 9 मूलांक 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:06 AM IST

मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 1, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है. 

नंबर 9- 2 अगस्त 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 1 है. अंक 9 के लिए आज का दिन पेशेवर परिणामों को संवारने वाला है. अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. कामकाजी संबंध पक्ष में बनेंगे. निजी विषयों में धैर्य से काम लेंगे. रिश्तों में मान सम्मान बनाए रहें. सत्ता के प्रमुखों का साथ समर्थन बना रहेेगा. करियर कारोबार में पहल बढ़ाएंगे.

Advertisement

सहकर्मियों सेे जुड़ाव बनाए रखेंगे. भावुकता पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. अनुपालन अनुशासन बना रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति निजी मामलों में अतिसंवेदशील होते हैं. आन बान शान के लिए प्राणोत्सर्ग को तत्पर रहते हैं. आज इन्हें बड़ों का सहयोग समर्थन मिलेगा. सक्रियता सामंजस्य रखेंगे. निजी यात्रा की संभावना रहेगी.

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में विविध विषय पक्ष में बने रहेंगे. सक्रियता से काम लेंगे. वरिष्ठों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. पेशेवर मित्र सहयोगी होंगे. बजट के अनुरूप खर्च करेंगे. पद प्रतिष्ठा बनी रहेगी. कामकाजी लक्ष्यों पर ध्यान देंगे. कला कौशल में प्रभावशाली बने रहेंगे. व्यापार के मामले पक्ष में बनेंगे. फोकस बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में धैर्य से काम लें. उतावलापन न दिखाएं. वाणी व्यवहार में मिठास बनाए रहें. व्यक्तिगत मामलों में निराशा का सामना करना पड़ सकता है. व्यक्ति विशेष के प्रति झुकाव रहेगा. अवसर का लाभ उठाएंगे. रिश्तों में ऊर्जा बढ़ेगी. करीबियों में परस्पर विश्वास बना रहेगा.

Advertisement

हेल्थ एंेड लिविंग- निजी मामलों में जिद जल्दबाजी न करंे. व्यक्तित्व पर ध्यान दें. बड़प्पन दिखाएं. मनोबल ऊंचा रखें . स्वास्थ्य से समझौता न करें.

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- व्हीटिश

एलर्ट्स- रणनीति पर फोकस रखें. योजनानुसार कार्य करें. प्रबंधन संवारें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement