Mulank 9 Jyotish 19 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले लक्ष्य पर ध्यान देंगे, जानिए क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 19 May 2025 Numerology Prediction: लाभ संवार पाएगा. प्रतिष्ठा पर जोर रखेंगे. कार्य प्रबंधन संवारेंगे. करियर से जुड़े विषय पक्ष में बनेंगे. मीटिंग्स में उत्साह रखेंगे. योजनाएं बेहतर बनी रहेंगी. व्यापार लाभकर रहेगा.

Advertisement
Radix 9 Radix 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली ,
  • 19 मई 2025,
  • अपडेटेड 3:53 PM IST

नंबर 9
19 मई 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 6 है. आज का दिन अंक 9 के लिए उत्तम स्थिति का संकेतक है. पेशेवर कार्या में निरंतरता रखेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. लाभ एवं विस्तार पर ध्यान देंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. संबंधों में संतुलन बढ़ाएंगे. वाणिज्य व्यवसाय सुधार पाएगा. अनुपालन अनुशासन से आगे बढ़ने में मददगार है. आधुनिकता बढ़त पर बनी रहेगी. तकनीकी पर अधिक ध्यान देंगे. चहुंओर सुखद परिणाम बनेंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति ऑफिस की अपेक्षा फील्ड में अच्छा प्रदर्शन करते हैं. आज इन्हें सक्रियता बनाए रखना है. वाणी व्यवहार में मिठास रहेगी. परस्पर सम्मान बनाए रखेंगे. सबको जोड़ने का प्रयास बढ़ाएंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सकारात्मकता रखेंगे. साहस पराक्रम से रास्ता बनाएंगे. सफलता प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. लाभ संवार पाएगा. प्रतिष्ठा पर जोर रखेंगे. कार्य प्रबंधन संवारेंगे. करियर से जुड़े विषय पक्ष में बनेंगे. मीटिंग्स में उत्साह रखेंगे. योजनाएं बेहतर बनी रहेंगी. व्यापार लाभकर रहेगा. 

पर्सनल लाइफ- अपनों के प्रति आकर्षण अनुभव करेंगे. घर से दूरी कम होगी. स्वजनों संग सुखद क्षण बिताएंगे. प्रभावी बने रहेंगे. निजी विषयों में परिस्थिति अनुरूप रहेगी. महत्वपूर्ण निर्णय लेंगे. करीबियों का सहयोग रहेगा. विश्वास का भाव बढ़ेगा. प्रियजनों से चर्चा संवाद रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली आकर्षक रहेगी. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. सजगता बनाए रहेंगे. न्याय नीति व धर्म रखेंगे. धर्म आस्था बढ़ाएंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा होगा. 

फेवरेट नंबर-  1 2 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- चेरी रेड

एलर्ट्स- व्यवहारिकता बढ़ाएं. प्रलोभन में न आएं. उत्साह रखें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement