मूलांक 9: जिन लोगों का जन्म 9, 18 या 27 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 9 है.
नंबर 9- 16 अप्रैल 2023 का मूलांक 7 और भाग्यांक 9 है. अंक 9 वालों के लिए आज का दिन आर्थिक वाणि्िज्यक विषयों में उछाल का कारक है. चहुंओर सफलता बनी रहेगी. बेहतर प्रदर्शन बनाए रहेंगे. मित्रों सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ेंगे. प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी. लाभ और प्रभाव संवार पर रहेगा. अंक 9 के व्यक्ति कार्य पूरा होने पर ही विश्राम का भाव रखते है. विनयशील और मित्रता निभाने वाले होते हैं. व्यवस्था पर पूरा भरोसा रखते हैं. आज इन्हें निसंकोच गति बनाए रखना है. व्यक्तित्व संवार पाएगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. साझा हित का प्रयास बनाए रखेंगे. अनुकूलता रहेगी. भरोसा जीतेंगे.
मनी मुद्रा- करियर कारोबार में लाभ का प्रतिशत उम्मीद से अच्छा रहेगा. विविध मामलों में सफलता पाएंगे. पेशेवर प्रभावशाली रहेंगे. सूझबूझ से परिणाम बनाएंगे. व्यापार बढ़ाएंगे. उद्योग कार्यों को गति देंगे. लोकप्रियता बढ़त पर रहेगी. कार्य विस्तार का जोर रखेंगे. अधिकारियों की सुनेंगे. सक्रिय रहेंगे.
पर्सनल लाइफ- संबंधों में सकारात्मकता रहेगी. रिश्तों को बेहतर बनाएंगे. संवेदनशीलता बढ़ेगी. स्वजनों के साथयात्रा संभव है. प्रिय व्यक्ति से भेंट होगी. सहज सुधार बना रहेगा. उत्सव आयोजन में शामिल होंगे. सरप्राइज मिल सकती है. अतिथि का सत्कार करेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- धैर्य रखेंगे. अपनों की खुशी बढ़ाएंगे. समय प्रबंधन सं कार्य करेंगे. व्यक्तित्व पर जोर देंगे. खानपान संवारेंगे. जीवनस्तर भव्य रहेगा. स्वास्थ्य सुधार पर बना रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 7 9
फेवरेट कलर्स- ब्राइट रेड
एलर्ट्स- सद्भावना बढ़ाएं. सामंजस्यता रखें. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें. बैरभाव छोडें.