Mulank 9 Jyotish 09 March 2024 Numerology Prediction: जानिए कैसा बीतेगा आज मूलांक 9 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 09 March 2024 Numerology Prediction: मूलांक 9 के लिए आज का दिन सुखद है. निजी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण लक्ष्य पाएंगे. पेशेवर जन प्रयास बनाए रखेंगे. प्रियजनों से तालमेल बढ़ेगा. आर्थिक विषय पूर्ववत् बने रहेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. रिश्तों में गति और उूर्जा बनी रहेगी. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति संकल्पवान और पहल करने वाले हैं.

Advertisement
आज का मूलांक 9 आज का मूलांक 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 9
9 मार्च 2024 का मूलांक 9 और भाग्यांक 2 है. मूलांक 9 के लिए आज का दिन सुखद है. निजी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण लक्ष्य पाएंगे. पेशेवर जन प्रयास बनाए रखेंगे. प्रियजनों से तालमेल बढ़ेगा. आर्थिक विषय पूर्ववत् बने रहेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. रिश्तों में गति और उूर्जा बनी रहेगी. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति संकल्पवान और पहल करने वाले हैं. संघर्षशील परिस्थितियों में सबसे तेज आगे बढ़ते हैं. वचन बनाए रखते हैं. आज इन्हें अनुभव भुनाना है. कला कौशल से उपलब्धियां बढ़ाएंगे. पद प्रतिष्ठा पर जोर देंगे. परिवार और करीबियों का साथ रहेगा. लाभ बेहतर बना रहेगा. बड़प्पन से काम लेंगे. वरिष्ठ जनों से भेंट होगी.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सामान्य प्रभाव बना रहेगा. लाभ का प्रतिशत अपेक्षानुरूप रहेगा. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय देंगे. पेशेवरों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. समकक्ष सहयोगी रहेंगे. वाणिज्यिक समझ बढ़ेगी. तेजी से बढ़ने की सोच रहेगी. भेंटवार्ता पर ध्यान देंगे. सभी से तालमेल रहेगा. योजनाएं गति लेंगी.

पर्सनल लाइफ- संबंधों में विश्वास रखेंगे. परिवार में शुभता रहेगी. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. मन के मामले प्रगाढ़ होंगे. आयोजन के अवसर बनेंगे. रिश्ते सहज बनेंगे. व्यक्ति विशेष के प्रति झुकाव अनुभव हो सकता है. करीबी सहयोगी रहेंगे. मेल मुलाकात के अवसर रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- साज संवार और स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शैली संवरेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. मनोबल से काम लेंगे. संवेदनशील रहेंगे. योजनानुसार आगे बढ़ेंगे. आत्मविश्वास बढ़ेगा.

फेवरेट नंबर- 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर- धूसर

एलर्ट्स- सामंजस्यता बढ़ाएं. नकारात्मक लोगों से दूर रहें. जिद न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement