Mulank 9 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 9 वाले लेनदेन में स्पष्टता बढ़ाएंगे, जानिए क्या कहते हैं सितारे

Mulank 9 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: वरिष्ठों की बातों पर फोकस बढ़ाएंगे. जोखिम लेने की भावना रखेंगे. निजी विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति साहसी होते हैं. संघर्ष बनाए रखते हैं. लगनशील और कर्मठ होते हैं. लोगों का भरोसा जीतते हैं. आज इन्हें तेजी बनाए रखना है. बुद्धिमत्ता से आगे बढ़ेंगे. लाभ का प्रतिफल बेहतर रहेगा. रणनीति संवारेंगे.

Advertisement
Radix 9 Radix 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

नंबर 9
4 मई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 9 है. अंक 9 के लिए आज का दिन किस्मत का पक्ष बढ़ाने में सहयोगी है. पेशेवर लाभ में बढ़त बनी रहेगी. रिश्तों में विनय विवेक से काम लेंगे. निजी विषय सुखद रहेंगे. लक्ष्यों पर नजर बनाए रखेंगे. पेशेवरों की मदद लेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन पर जोर रखेंगे. वरिष्ठों की बातों पर फोकस बढ़ाएंगे. जोखिम लेने की भावना रखेंगे. निजी विषयों में धैर्य बढ़ाएंगे. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति साहसी होते हैं. संघर्ष बनाए रखते हैं. लगनशील और कर्मठ होते हैं. लोगों का भरोसा जीतते हैं. आज इन्हें तेजी बनाए रखना है. बुद्धिमत्ता से आगे बढ़ेंगे. लाभ का प्रतिफल बेहतर रहेगा. रणनीति संवारेंगे. 
 
मनी मुद्रा- लाभ अच्छा बना रहेगा. मेहनत और स्मार्ट वर्किंग से अपेक्षित जगह बनाएंगे. लोभ प्रलोभन में आने से बचेंगे. पेशेवरता पर फोकस बढ़ेगा. सबको साथ लेकर चलेंगे. व्यापार में प्रभावशाली प्रदर्शन बनाए रखेंगे. समकक्ष जिम्मेदारी निभाएंगे. विश्वसनीयता व रुटीन बनाए रखेंगे. अनुशासित रहेंगे. 

Advertisement

पर्सनल लाइफ- प्रेम व स्नेह के मामलों में सहजता रहेगी. बड़प्पन और विवेक से काम लेंगे. रिश्ते सुखद रहेंगे. परिजन प्रसन्न और प्रभावित रहेंगे. एक दूसरे पर भरोसा बना रहेगा. विभिन्न मामले सकारात्मक रहेंगे. स्वजनों का साथ रहेगा. विनम्रता बनाए रहेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन आकर्षक रहेगा. उत्साह मनोबल बढ़त पर रहेंगे. सजगता से कार्य करेंगे. स्मार्ट वर्किंग बढ़ाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- लाल

एलर्ट्स- व्यवस्था पर जोर दें. जोखिम न उठाएं. झगडे़ विवाद को टालें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement