Mulank 9 Jyotish 01 November 2023 Numerology Prediction: करवा चौथ पर मूलांक 9 वाले प्रेम प्रदर्शन में रहेंगे आगे, इस उपाय से खुशहाल होगा वैवाहिक जीवन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 9, 01 November 2023: रहन सहन पर जोर बना रहेगा. संकोच में कमी आएगी. मित्रों का साथ मिलेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति युद्धकला में दक्ष होते हैं. रणनीति बनाने में सफल रहते हैं. कर्तव्य का पालन करने वाले होते हैं. नियमों का सम्मान करते हैं. आज इन्हें पेशेवरता बढ़ाना है. निजी विषयों पर ध्यान देंगे. विनय विवेक रखेंगे. कला कौशल संवारेंगे. आत्म्विश्वास बढ़ेगा. संबंध बल पाएंगे. 

Advertisement
मूलांक 9 मूलांक 9

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 9
1 नवंबर 2023 का मूलांक 1 और भाग्यांक 1 है. अंक 9 के लिए आज का दिन वरिष्ठों के सहयोग से हितलाभ संवारने वाला है. पेशेवरों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. तेजी से कार्य पूरे करेंगे. कार्य व्यापार में बेहतर रहेंगे. अनुभवियों से सलाह व तालमेल रखेंगे. रहन सहन पर जोर बना रहेगा. संकोच में कमी आएगी. मित्रों का साथ मिलेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति युद्धकला में दक्ष होते हैं. रणनीति बनाने में सफल रहते हैं. कर्तव्य का पालन करने वाले होते हैं. नियमों का सम्मान करते हैं. आज इन्हें पेशेवरता बढ़ाना है. निजी विषयों पर ध्यान देंगे. विनय विवेक रखेंगे. कला कौशल संवारेंगे. आत्म्विश्वास बढ़ेगा. संबंध बल पाएंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- साहस पराक्रम से परिणाम पक्ष में बनाएंगे. आर्थिक मामले संवार पर रहेंगे. सहज संतुलन बनाए रखेंगे. कार्य व्यापार पर फोकस रखेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. लाभ प्रभाव बढ़त पर रहेंगे. पेशेवरों को सहयोग मिलेगा. कामकाज में गति आएगी. समकक्ष सहयोगी होंगे. विभिन्न मामले सकारात्मक रहेंगे. 

पर्सनल लाइफ- घर परिवार के लोगों पर भरोसा बढ़ाएंगे. प्रेम स्नेह के प्रदर्शन में बेहतर रहेंगे. प्रियजन उत्साहित बने रहेंगे. आदर सम्मान का भाव रखेंगे. रिश्तों को जोडे़ रखेंगे. मन के मामले संवरेंगे. आनंद बना रहेगा. अपनों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. निजी बातों पर गंभीर रहेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- भौतिक संसाधन बढ़ेंगे. स्वास्थ्य सुधार पाएगा. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. जिम्मेदारी निभाएंगे. विश्वसनीय बने रहेंगे. रहन सहन पर जोर होगा. उत्साह मनोबल उूंचा होगा. 

फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 9
फेवरेट कलर्स- केसरिया
एलर्ट्स- वचन निभाएं. नीति व निरंतरता बनाए रखें. जल्द भरोसा न करें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement