नंबर 9
1 फरवरी 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 3 है. अंक 9 के लिए आज का दिन उल्लेखनीय फल देने में सहयोगी है. उपलब्धियों को बनाए रखेंगे. अनुकूलता का प्रतिशत उूंचा रहेगा. नवीन प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. कार्य व्यापार में प्रभाविता व तालमेल रखेंगे. लाभ का प्रतिशत उूंचा बना रहेगा. बड़ा करने की सोच रहेगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन श्रेष्ठ रहेगा. मंगल के अंक 9 के व्यक्ति आत्मअनुशासित होते हैं. शारीरिक रूप से मजबूत और व्यवस्थाओं को बनाए रखने वाले होते हैं. नियमित प्रयासों में रुचि रखते हैं. आज इन्हें आशंकाओं से मुक्त रहना है. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. बड़ों की सुनेंगे. निरंतरता और सहजता रखेंगे.
मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में पेशेवर मित्र सहायक होंगे. तेज गति से आगे बढ़ते रहेंगे. कार्य व्यापार में अपेक्षा से अच्छा प्रदर्शन होगा. साख सम्मान में वृद्धि होगी. अवसरों को भुनाने का प्रयास रहेगा. आर्थिक उन्नति बनी रहेगी. नवीन स्त्रोतों से लाभ बनेगा. करियर कारोबार में लाभ प्रतिशत उूंचा रहेगा. वरिष्ठों से भेंट होगी.
पर्सनल लाइफ- मन की बात कहने में सहज रहेंगे. प्रेम संबंधों में भरोसा बना रहेगा. परिवार के लोग सहयोगी होंगे. मित्र मददगार रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं. रिश्तों में उत्साह रहेगा. चर्चा में असरदार रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में सकारात्मक रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सामंजस्यता बनाए रखेंगे. सक्रियता से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शारीरिक असहजताएं दूर होंगी. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. सात्विकता रखें. रहन सहन संवारें.
फेवरेट नंबर- 1 3 6 7 8 9
फेवरेट कलर- गेंहुंआ
एलर्ट्स- जोखिम सें बचें. व्यवस्था पर फोकस रखें. बड़बोली व दिखावे में न आएं.
अरुणेश कुमार शर्मा