Mulank 8 Jyotish 31 july 2024 Numerology Prediction: सेहत अच्छी रहेगी, मनोत्साह बढ़त पर रहेगा

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 31 july 2024: मूलांक 8 वालों का वाणी व्यवहार असरदार रहेगा. सामंजस्यता बनाए रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. मनोत्साह बढ़त पर रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में पहल रखेंगे. परिजनों की बात सुनेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

नंबर 8- 31 जुलाई 2024 का मूलांक 4 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन मिश्रित फलकारका है. व्यक्तिगत विषयों में बेहतर बने रहेंगे. भावनात्मक परिणाम सकारात्मक रहेंगे. मित्रों व परिजनों के साथ से उत्साहित रहेंगे. विभिन्न कार्यों में सफलता पाएंगे. करियर व्यापार सामान्य रहेगा. सहज सक्रियता दिखाएंगे. चर्चा संवाद में प्रभावशाली रहेंगे. सभी से तालमेल बढ़ाएंगे. निरंतरता और अनुशासन बनाए रखें. शनि के अंक 8 के व्यक्ति संकोची व दिखावे से दूर रहने वाले होते हैं. आज इन्हें सुख सौख्य बनाए रखना है. कामकाजी मामलों में स्पष्ट रहेंगे. भ्रम बहकावे के प्रयास से बचेंगे. संवेनदनशीलता बढ़ेगी. स्वार्थ संकीर्णता का त्याग करें.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में धैर्य बढ़ाएं. व्यवस्था को मजबूत बनाए रखें. कार्यक्षेत्र में अधिकाधिक समय दें. लाभ विस्तार पर फोकस रहेगा. साझीदारों और साथियों पर भरोसा रखेंगे. विविध गतिविधियों में सहजता बनी रहेगी. लक्ष्य पर बल देंगे. प्रबंधन प्रशासन के प्रयास बनाए रखेंगे. लाभ पूर्ववत रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- स्वजनों के लिए प्रेम स्नेह का भाव बढ़ेगा. मित्रों के साथ तालमेल रहेगा. मित्रों व सहयोगियों के लिए प्रयासरत रहेंगे. महत्वपूर्ण वार्तालाप में उतावली से बचेंगे. निजी विषयों में रुचि बनाए रखेंगे. मन के मामलों में उत्साह रहेगा. रिश्ते मजबूत बनाए रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- वाणी व्यवहार असरदार रहेगा. सामंजस्यता बनाए रहेंगे. सेहत अच्छी रहेगी. मनोत्साह बढ़त पर रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में पहल रखेंगे. परिजनों की बात सुनेंगे.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 8

फेवरेट कलर- मोरपंख के समान

एलर्ट्स- स्तरहीन गतिविधियों से दूर रहें. अन्य की खामियों को अनदेखा करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement