Mulank 8 Jyotish 30 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 8 वालों का मनोबल ऊंचा रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 8 Jyotish 30 June 2025 Numerology Prediction: पेशेवरों का प्रदर्शन सहज बना रहेगा. सभी मोर्चा पर औसत प्रभाव रहेगा. कारोबारी लक्ष्य पूरे करेंगे. आर्थिक पक्ष पर जोर देंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. प्रबंधकीय कार्यों में सुधार आएगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8
30 जून 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 9 है. अंक 8 के लिए आज का दिन साधारण से शुभता की स्थिति को बनाए रखने वाला है. परिवार में अनुकूलन बनाए रखेंगे. सुख सुविधाएं बढ़ेंगी. कामकाज में कार्यगति व रुटीन संवारेंगे. सहजता से आगे बढ़ते रहेंगे. सामंजस्यता बनी रहेगी. संपर्क संचार प्रभावी रहेगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. मित्रों समकक्षों का साथ समर्थन रहेगा. शनि के अंक 8 के व्यक्ति के संवेदनशील व सहयोग की भावना रखने वाले होते हैं. इनके लिए किसी को भी न कहना कठिन होता है. जनहित को आगे रखते हैं. आज इन्हें उत्साह बढ़ाना है. महत्वपूर्ण कार्यों में शीघ्रता दिखाएंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- नौकरीपेशा बेहतर करते रहेंगे. कार्यक्षेत्र में गतिशीलता बनाए रखेंगे. पेशेवरों का प्रदर्शन सहज बना रहेगा. सभी मोर्चा पर औसत प्रभाव रहेगा. कारोबारी लक्ष्य पूरे करेंगे. आर्थिक पक्ष पर जोर देंगे. लाभ बढ़त पर रहेगा. प्रबंधकीय कार्यों में सुधार आएगा. लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएंगे. 

पर्सनल लाइफ- मित्रों व संबंधियों से तालमेल बढ़ेगा. परिवार का साथ समर्थन पाएंगे. वचन निभाने में आगे रहेंगे. प्रेम स्नेह बढ़ाएंगे. रिश्ते सकारात्मक रहेंगे. स्वजनों की खुशी बढ़ाएंगे. प्रियजन से भेंट होगी. भावनात्मक विषयों में प्रभावी रहेंगे. विनय विवेक बनाए रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहज सुधार का प्रयास रहेगा. शैली आकर्षक रहेगी. खानपान में भव्यता बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य संवरेगा. मनोबल बना रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 2 3 5 8 9

फेवरेट कलर- स्काई ब्लू

एलर्ट्स- व्यर्थ के विचारों को त्यागें. आवेश निर्णय न लें. जिद से बचें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement