Mulank 8 Jyotish 3 may 2025 Numerology Prediction: मूलांक 8 वाले तेज गति से लक्ष्य साधेंगे, सोच विचारकर निर्णय लेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 3 may 2025: मूलांक 8 वाले पेशेवरता पर बल बढ़ाएंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति भावनात्मक रूप से समझदार व संवेदनशील होते हैं. सभी से समानता का भाव रखते हैं. आज इन्हें विविध प्रयास बढ़ाना है. रुटीन को मजबूत बनाए रखेंगे. रिश्तों संबंधों में मिठास रहेगी. प्रेम में अनुकूलता बनाए रहेंगे.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है. 

नंबर 8- 3 मई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 8 के लिए भाग्योदयकारी है. अधिकांश अवरोध व समस्याएं दूर होंगे. बड़ों की बात ध्यान से सुनेंगे. तेज गति से लक्ष्य साधेंगे. वाणिज्यिक विषयों में सहजता बनी रहेगी. महत्वपूर्ण व्यक्ति से भेंट हो सकती है. सोच विचारकर निर्णय लेंगे. सबसे बनाकर आगे बढ़ेंगे. व्यवहारिकता बढ़त पर रहेगी. पेशेवरता पर बल बढ़ाएंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति भावनात्मक रूप से समझदार व संवेदनशील होते हैं. सभी से समानता का भाव रखते हैं. आज इन्हें विविध प्रयास बढ़ाना है. रुटीन को मजबूत बनाए रखेंगे. रिश्तों संबंधों में मिठास रहेगी. प्रेम में अनुकूलता बनाए रहेंगे. संकोच हटेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवरजन सक्रियता बढ़ाएंगे. सभी क्षेत्रों में श्रेष्ठ परिणाम पाएंगे. सफलता की सीढ़ियां तेजी से चढ़ेंगे. आर्थिक लाभ बढ़त पर रहेगा. नीति नियमों का सम्मान करेंगे. अनुभवियों व जिम्मेदारों की सीख सलाह रखेंगे. सामंजस्यता बढ़ेगी. वाणिज्यिक मामलों में प्रभावशाली रहेंगे. कार्यविस्तार की योजनाएं गति लेंगी.

पर्सनल लाइफ- घर परिवार में अनुकूलन रहेगा. अतिथि का मान सम्मान रखेंगे. रिश्तों में स्पष्टता बढ़ाएंगे. अपनों की खुशी का ख्याल रखेंगे. आयोजनों में शामिल होंगे. इच्छित सूचना संभव है. बंधुजनों से संबंध सुधरेंगे. मेलजोल में बेहतर होंगे. विश्वास बल पाएगा. मित्रों का साथ समर्थन रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- धैर्य से आगे बढें़गे. नियम निरंतरता बढ़ाएंगे. परिजनों का समर्थन रहेगा. उत्साह मनोबल संवारेंगे. स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा.
 
फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 8    

फेवरेट कलर्स- नीला

एलर्ट्स- जल्दबाजी से बचें. निर्णय लेने में सहज रहें. नियंत्रण बढ़ाएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement