Mulank 8 Jyotish 3 july 2025 Numerology Prediction: जानें मूलांक 8 वालों का दिन कैसा जाएगा, करें ये खास उपाय

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 3 july 2025: मूलांक 8 वाले विवेक विनम्रता बनाए रखें. घर परिवार में वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. प्रतिस्पर्धा में पड़ने से बचें. निजी जीवन में प्रभावशाली रहेंगे. रिश्तों में सहजता सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य ब़ढ़ाएंगे. अपनों से मेलजोल रहेगा. पेशेवर संतुलन से कार्य संवारेंगे. जल्दबाजी में न आएंगे.

Advertisement
mulank mulank

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है. 

नंबर 8- 3 जुलाई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन औसत फलदायक है. करियर कारोबार में सतर्कता से काम लें. विवेक विनम्रता बनाए रखें. घर परिवार में वरिष्ठों का सहयोग रहेगा. प्रतिस्पर्धा में पड़ने से बचें. निजी जीवन में प्रभावशाली रहेंगे. रिश्तों में सहजता सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य ब़ढ़ाएंगे. अपनों से मेलजोल रहेगा. पेशेवर संतुलन से कार्य संवारेंगे. जल्दबाजी में न आएंगे. रुटीन रखें. शनि के अंक 8 के व्यक्ति चिंतनशील होते हैं. विषय की बारीकियों का गहराई से अध्ययन करते हैं. अनोखे का हल निकालने की सूझबूझ रखते हैं. आज इन्हें विविध मामलों पर फोकस रखना है. सहज लक्ष्य रखें.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में धैर्य का प्रतिशत बढ़ाएं. लाभ सामान्य बना रहेगा. पेशेवरों की अवहेलना से बचें. जल्दबाजी में न आएं. कार्य व्यापार में सक्रियता रहेगी. सौदे समझौतों में धैर्य दिखाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी निभाएंगे. प्रबंधन व व्यवस्था पर जोर रखेंगे. व्यापार मिलाजुला रहेगा. फोकस बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक विषयों में सहजता बनाए रखेंगे. रिश्तों में सावधान रहेंगे. प्रेम संबंधों में मेलजोल बढ़ाने का प्रयास होगा. सभी का ध्यान रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. मित्रों से बाते साझा करेंगे. त्याग बलिदान की भावना बनाए रखेंगे. संबंधों में सक्रियता रहेगी. मितभाषी बने रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- योजनानुसार आगे बढ़ते रहेंगे. अतिउत्साह न दिखाएं. स्वास्थ्य मिलाजुला रहेगा. व्यक्तिगत प्रयासों में सहजता बनाए रहेंगे. घर में सुख सौख्य रहेगा.

फेवरेट नंबर-  2 3 5 6 8 9

फेवरेट कलर- पीतांबरी

एलर्ट्स- भय भटकाव एवं दिखावे में न आएं. क्षमाभाव बढ़ाएं.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement