Mulank 8 Jyotish 29 November 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 29 November 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन हितकर स्थिति बनाए रखने वाला है. विभिन्न कार्यां में तैयारी बनाए रखेंगे. परस्पर सहयोग समर्थन से लक्ष्य साधेंगे. आर्थिक विषयों में तेजी बनी रहेगी. रचनात्मक प्रयास बढ़ाएंगे. परंपरागत कार्यां से जुड़ेंगे. मेलजोल बढ़ाने पर जोर देंगे. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. धार्मिक कार्यां में रुचि रखेंगे.

Advertisement
मूलांक 8 मूलांक 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8
29 नवंबर 2024 का मूलांक 2 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 के लिए आज का दिन हितकर स्थिति बनाए रखने वाला है. विभिन्न कार्यां में तैयारी बनाए रखेंगे. परस्पर सहयोग समर्थन से लक्ष्य साधेंगे. आर्थिक विषयों में तेजी बनी रहेगी. रचनात्मक प्रयास बढ़ाएंगे. परंपरागत कार्यां से जुड़ेंगे. मेलजोल बढ़ाने पर जोर देंगे. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. धार्मिक कार्यां में रुचि रखेंगे. भेंट भ्रमण के अवसर होंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति छोटे बड़े सभी को समानता के भाव से देखते हैं. वृहद नजरिया रखते हैं. नैतिकता व नीति नियमों के प्रति संवेदनशील होते हैं. आज इन्हें बड़प्पन बनाए रखना है. घर परिवार का सहयोग रहेगा. परिजन प्रसन्न रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर जन प्रभावशाली बने रहेंगे. सफलता का प्रतिशत बढ़ा हुआ रहेगा. सक्रियता से आगे बढ़ेंगे. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. पेशेवर प्रयासें में प्रभावी बने रहेंगे. निसंकोच आगे बढ़ेंगे. तेजी दिखाएंगे. व्यक्तिगत प्रयासों में उत्साह रखेंगे. 
सलाहकारों का सानिध्य बनाए रहेंगे. मितभाषिता रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- परिजन सहयोग बनाए रखेंगे. सहज प्रस्ताव प्राप्त होंगे. रिश्तों पर फोकस बढाएगे. प्रियजनों से भेंट होगी. संबंधों में शुभता बढ़ेगी. साथीगणों का सहयोग समर्थन पाएंगे. सामंजस्य बना रहेगा. कमतर बातों को अनदेखा करेंगे. परस्पर प्रेम स्नेह बढ़ेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- साख सम्मान में वृद्धि होगी. सुविधाओं को बढ़ावा मिलेगा. मेहमान आएंगे. उत्साह मनोबल से आगे बढें़गे. आकर्ष़ण बनाए रखेंगे. बड़ा सोचेंगे.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 8  

फेवरेट कलर्स- जमुनिया

एलर्ट्स- खर्च निवेश का संतुलन बढ़ाएं. स्तरहीन लोगों से दूरी रखें. बहस न करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement