नंबर 8
28 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 8 के लिए सामान्य फलदायी है. सामंजस्यता व सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. लंबित विषयों को गति देंगे. पेशेवरों की स्थिति मजबूत बनी रहेगी. योग्यता और कर्मठता से जगह बनाए रखेंगे. कामकाज पर फोकस रहेगा. बड़ों से सहयोग रखेंगे. समता सामंजस्य से आगे बढ़ते रहेंगे. व्यक्तिगत मामलों में मधुरता बनाए रखेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति का जीवन संघर्ष की महागाथा होता है. स्वयं से ज्यादा अन्य के हित के बारे में सोचते हैं. बड़े लक्ष्य बनाते हैं. आज इन्हें अपनों की चतुराई से बचना है. लेनदेन सजगता बढ़ाएं. व्यवहार मधुर रखें. संसाधनों पर ध्यान देंगे. कार्य वक्त से पूरे होंगे.
मनी मुद्रा- कामकाज की स्थिति पूर्ववत् बनी रहेगी. लोगों को प्रभाव में बनाए रखेंगे. कला कौशल को बढ़ाएंगे. सफलता का प्रतिशत सहज रहेगा. प्रबंधन प्रशासन पर फोकस रखेंगे. अवसरों को भुनाएंगे. सबको जोड़े रखने का प्रयास रहेगा. वरिष्ठों से भेंट होगी. कार्यगति संतुलित रहेगी. पेशेवर प्रदर्शन के अनुरूप परिणाम बनेंगे.
पर्सनल लाइफ- भावनात्मक मामलों में धैर्य रखेंगे. बड़ों की आज्ञाकारिता बढ़ाएंगे. अनुशासन रखेंगे. चर्चा संवाद में सहज रहें. बात रखने में जल्दबाजी न करें. निजी संबंधों में विश्वास बना रहेगा. मित्र मददगार बने रहेंगे. रिश्तों में उत्साह बना रहेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- खानपान आकर्षक रहेगा. वाणी व्यवहार में असरदार रहेंगे. सूझबूझ और स्वास्थ्य अच्छे रहेंगे. मनोबल बना रहेगा. सात्विकता रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 7 8
फेवरेट कलर- नीला
एलर्ट्स- अतिविश्वास में न आएं. तथ्यों की जांच बनाए रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा