Mulank 8 Jyotish 27 July 2022 Numerology Prediction: मूलांक 8 वाले ज्यादा सफाई देने की आदत से बचें, जानें अपना लकी नंबर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 27 July 2022: मूलांक 8 में कुछ बातों को समय की कसौटी पर परखने के लिए छोड़ देना हितकर होता है. ज्यादा सफाई देने की आदत से बचें. अपनों का हरसंभव ख्याल रखेंगे. भावनाओं का आदर करेंगे. मित्र साथ निभाएंगे. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 8 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 4:46 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

नंबर 8- 27 जुलाई 2022 का मूलांक 9 और भाग्यांक 4 है. अंक 8 वालों के लिए आज का दिन औसत से बेहतर प्रभाव का है. करियर कारोबार मे निरंतरता और सक्रियता बनाए रहेंगे. प्रतिस्पर्धा में धैर्य रखेंगे. सामूहिक भावना को बनाए रखें. पेशेवर अच्छा करेंगे. जिम्मेदारियों के निर्वहन में आगे रहेंगे. अंक 8 वालों का विजनरी एटीट्यूड होता है. वर्तमान को भांपकर भविष्य पढ़ने में माहिर होते हैं. ऐसे में कई बार वर्तमान से तालमेल नहीं बिठा पाते हैं. आज अंक 8 के व्यक्तियों को समता सामंजस्य और संतुलन के साथ आगे बढ़ना चाहिए. देश काल परिस्थिति से समायोजन ही सफलता की कुंजी होगी. प्रबंधन बनाए रखें.

Advertisement

मनी मुद्रा- अवसरों को भुनाने का भाव रहेगा. गंभीर विषयों पर ध्यान देंगे.  कार्य व्यापार में स्थायी सफलता के लिए उचित तरीकों से आगे बढ़ेंगे. समकक्ष सहयोगी रहेंगे. विश्वास बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. पेशेवरता रखें. आकस्मिक लाभ प्रलोभन से दूर रहें.

पर्सनल लाइफ- कुछ बातों को समय की कसौटी पर परखने के लिए छोड़ देना हितकर होता है. ज्यादा सफाई देने की आदत से बचें. अपनों का हरसंभव ख्याल रखेंगे. भावनाओं का आदर करेंगे. मित्र साथ निभाएंगे. प्रेम संबंध सामान्य रहेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग-योजनाएं गति लेंगी. खानपान आकर्षक रहेगा. रुटीन संवारेंगे. संबंधों पर ध्यान देंगे. गरिमा गोपनीयता रखेंगे. स्वास्थ्य सहज रहेगा.

फेवरेट नंबर- 6 7 8 9

फेवरेट कलर- एप्पल ग्रीन

एलर्ट्स- लोगों को कमतर समझने की भूल न करें. वर्तमान में जीने का प्रयास करें. व्यवहारिक बने रहें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement