Mulank 8 Jyotish 22 October 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 22 October 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकर है. तैयारी व कौशल से आगे बढेंगे. सबसे तालमेल बढ़ाएंगे. समता व सामंजस्य का प्रयास रखेंगे. करियर कारोबार में रुटीन रहेगा. योजनाओं के अनुरूप प्रदर्शन रखेंगे. लाभ प्रभाव अपेक्षानुसार बना रहेगा. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा.

Advertisement
मूलांक 8 मूलांक 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 22 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8
22 अक्टूबर 2024 का मूलांक 4 और भाग्यांक 4 है. अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकर है. तैयारी व कौशल से आगे बढेंगे. सबसे तालमेल बढ़ाएंगे. समता व सामंजस्य का प्रयास रखेंगे. करियर कारोबार में रुटीन रहेगा.  योजनाओं के अनुरूप प्रदर्शन रखेंगे. लाभ प्रभाव अपेक्षानुसार बना रहेगा. पेशेवरों का सहयोग मिलेगा. आर्थिक वाणिज्यिक मामलों में धैर्य व विश्वास से काम लेंगे. लक्ष्य के प्रति संवेदनशील रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति चिंतनशील होते हैं. समय प्रबंधन में कमजोर होते हैं. इन्हें व्यवहारिकता व अनुशासन पर जोर देना चाहिए. आज इन्हें व्यवस्था पर बल बढ़ाना है. मित्रों की सीख सलाह का लाभ लें. निजी संबंधों में विनम्रता रखें.  

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में सूझबूझ और सक्रियता से सभी को प्रभावित करेंगे. व्यवस्था पर नियंत्रण बढ़ाएंगे. दीर्घकालिक गतिविधियों पर ध्यान देंगे. सफलता का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. प्रशासन प्रबंधन में सुधार का प्रयास बढ़ाएंगे. जोखिम लेने से बचेंगे. पेशेवरता बनाए रखेंगे. मितभाषी बने रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- मित्रों और समकक्षों का सहयोग रहेगा. परिजनों का साथ पाएंगे. खुशियों में शामिल होंगे. संबंधों में सकारात्मकता रखेंगे. मन के मामले मिश्रित रहेंगे. प्रियजनों की सुनेंगे. सभी से मधुर व्यवहार रखेंगे. परस्पर विश्वास से आगे बढ़ेंगे. वातावरण सहज रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग-घरेलु विषयों में रुचि रहेगी. परिजनों का समर्थन पाएंगे. जीवनशैली आकर्षक होगी. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. मनोबल बनाए रखेंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर- व्हीटिश

एलर्ट्स- दिनचर्या नियंत्रित रखें. संवाद पर ध्यान दें. वचन न दें. लालच से बचें.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement