Mulank 8 Jyotish 21 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 21 May 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. आर्थिक वाणिज्यिक प्रयासों को गति देंगे. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. पेशेवर प्रयासों में अपेक्षा से अच्छे रहेंगे. हितलाभ बेहतर बनाए रहेंगे. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. आर्थिक मामलों में शुभता बनाए रखेंगे. तेजी बनाए रखेंगे.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 8
21 मई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 8 है. अंक 8 के लिए आज का दिन भाग्यवर्धक है. आर्थिक वाणिज्यिक प्रयासों को गति देंगे. सहकर्मियों का सहयोग रहेगा. पेशेवर प्रयासों में अपेक्षा से अच्छे रहेंगे. हितलाभ बेहतर बनाए रहेंगे. जीवन स्तर संवार पर रहेगा. आर्थिक मामलों में शुभता बनाए रखेंगे. तेजी बनाए रखेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति सबके प्रति समभाव रखते हैं. सहज प्रयासों से बड़े लक्ष्य तक पहुंचने की क्षमता रखते हैं. आज इन्हें. नीति नियम बनाए रखना है. रुटीन संवारेंगे. प्रयास बेहतर बनाए रखेंगे. कारोबार में अनुकूलता बनी रहेगी. संबंधियों का भरोसा जीतेंगे. सबको साथ बनाए रखेंगे. साहस पराक्रम और उत्साह बढ़ेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ प्रतिशत बेहतर बनाए रखेंगे. व्यवसायिक गतिविधियां बल पाएंगी. प्रभावशाली व्यक्तियों से भेंट होगी. लोकप्रियता बढ़त पर बनी रहेगी. कार्यविस्तार का जोर देंगे. लेनदेन में प्रभावी बने रहेंगे. अधिकारियों की बात ध्यान से सुनेंगे. चहुंओर अपेक्षित परिणाम बनेंगे. लाभ बढ़ाएंगे. उद्योग कार्यां को गति देंगे.

पर्सनल लाइफ- प्रेम प्रसंग में सुखद क्षण बनेंगे. रिश्तों में सकारात्मकता रहेगी. स्वजनों संग भ्रमण पर जाएंगे. प्रियजन से भेंट होगी. संबंधों को बेहतर बनाएंगे. संवाद में सुधार आएगा. सरप्राइज मिल सकती है. अतिथि का सत्कार करेंगे. संवेदनशीलता बढ़ेगी.

हेल्थ ऐंड लिविंग- समय प्रबंधन बनाए रखेंगे. नियम पालन करेंगे. व्यक्तित्व पर जोर रहेगा. सक्रियता बढ़ाएंगे. सबको साथ लेकर बढ़ेंगे. खानपान संवारेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.

फेवरेट नंबर-   2 3 5 6 8  

फेवरेट कलर्स- मोरपंख समान

एलर्ट्स- सबका का ख्याल रखें. सहकारिता बढ़ाएं. विनय विवेक बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement