Mulank 8 Jyotish 19 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 8 वालों का लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 19 april 2025: सकारात्मक परिणाम बनेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से आय बढ़ेगी. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. अधिकारियों से भेंट होगी. साख में वृद्धि होगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. कार्य गति में तेज होगी.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 19 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8

19 अप्रैल 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. आज का दिन अंक 8 के लिए कार्य व्यापार को बेहतर बनाए रखेगा. पेशेवर मामलों में शुभता रहेगी. करीबियों की सहायता बनाए रहेंगे. निजी विषयों में सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. योजनानुसार कदम उठाएंगे. लक्ष्य साधने में उतावलापन नहीं दिखाएंगे. संबंधों में स्पष्टता बनाए रखेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति संकोची होते हैं. औरों के मामलों में कम ही पड़ते हैं. संघर्ष और परिश्रम बनाए रखते हैं. स्वयं पर भरोसा रखते हैं. आज इन्हें गतिशीलता बनाए रखना है. जोखिम से बचने का भाव रहेगा. रुटीन बेहतर होगा. मित्रगण सहायक होंगे. भावुकता में न आएं. उत्साह से आगे बढ़ते रहेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- पेशेवर मामले साधेंगे. विविध प्रयास संवार पाएंगे. सकारात्मक परिणाम बनेंगे. विभिन्न स्त्रोतों से आय बढ़ेगी. सफलता का प्रतिशत ऊंचा रहेगा. अधिकारियों से भेंट होगी. साख में वृद्धि होगी. अवसरों का लाभ उठाएंगे. कार्य गति में तेज होगी. व्यक्तिगत प्रदर्शन सुधार लेगा. कामकाज में अनदेखी से बचेंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में सतर्कता रखेंगे. दोस्ती सहज रहेगी. स्वजनों के साथ बहस से बचेंगे. रिश्तों में विनम्रता बनाए रहेंगे. संकोच बना रह सकता है. चर्चा संवाद में भरोसा बढ़ेगा. परिवार वाले सहयोगी होंगे. करीबी परस्पर विश्वस्त बने रहेंगे. आशंकाओं में न आएं. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- मनोत्साह से कार्य करें. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. शारीरिक असहजता बनी रह सकती है. साहस बना रहेगा. जिद में नहीं आएंगे. 

फेवरेट नंबर- 2 3 5 7 8 9

फेवरेट कलर- नीला

एलर्ट्स- आत्मनियंत्रण रखें. संवाद संवारें. सजग रहें. व्यर्थ विवाद से बचें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement