Mulank 8 Jyotish 16 November 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 16 November 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन भाग्योदय में मददगार है. अर्थव्यवस्था मजबूत बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण गतिविधियों में पहल पराक्रम दिखाएंगे. पेशेवरों से तालमेल बढ़ाएंगे. जिम्मेदारों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. कामकाजी मामलों में उत्साह बनाए रखेंगे. नए अनुबंध संवारेंगे. कामकाज में विश्वसनीयता बनाए रखेंगे.

Advertisement
मूलांक 8 मूलांक 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 8
16 नवंबर 2024 का मूलांक 7 और भाग्यांक 8 है. अंक 8 के लिए आज का दिन भाग्योदय में मददगार है. अर्थव्यवस्था मजबूत बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण गतिविधियों में पहल पराक्रम दिखाएंगे. पेशेवरों से तालमेल बढ़ाएंगे. जिम्मेदारों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. कामकाजी मामलों में उत्साह बनाए रखेंगे. नए अनुबंध संवारेंगे. कामकाज में विश्वसनीयता बनाए रखेंगे. परिवार में मनोनुकूलता बढ़ेगी. परिजन सहयोगी रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति बाहरी पर जल्द भरोसा नहीं करते हैं. दोस्त सीमित ही होते हैं. आज इन्हें लक्ष्य पर ध्यान देना हे. लाभवृद्धि के प्रयास बनाए रखेंगे. सूझबूझ का स्तर उूंचा रहेगा. सजगता से बात रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में प्रदर्शन प्रभावी रहेगा. संपर्क का लाभ मिलेगा. पेशेवर सक्रियता बनाए रहेंगे. सभी का साथ पाएंगे. अर्थ वाणिज्य में अपेक्षित परिणाम पाएंगे. आकर्षक प्रस्ताव मिलेंगे. उल्लेखनीय प्रदर्शन रखेंगे. सभी प्रभावित होंगे. आर्थिक मामलों में तेजी आएगी. विविध मामले आगे बढ़ाएंगे. निसंकोच रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामलों में बड़प्पन दिखाएंगे. रिश्तों में शुभता रहेगी. फोकस रखेंगे. चर्चा संवाद में रुचि लेंगे. भावनात्मक गतिविधियां बल पाएंगी. हर्ष आनंद रहेगा. अपनों में भरोसा बना रहेगा. सभी सहयोगी होंगे. करीबी उपलब्धि अर्जित करेंगे. निजी विषय गति लेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्यगति प्रभावशाली रहेगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा. खानपान आकर्षक रहेगा. रचनात्मक प्रयास बढ़ेंगे. स्मार्ट वर्किंग पर जोर देंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 5 6 7 8

फेवरेट कलर्स- नीलम

एलर्ट्स- भूलचूक न करें. विनम्र रहें. क्रोध व आवेश में न आएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement