Mulank 8 Jyotish 15 june 2025 Numerology Prediction: करीबियों से बनाकर चलेंगे, परिवार में सामंजस्य रहेगा

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 15 june 2025: अपनों की खुशी के लिए प्रयास बनाए रहेंगे. मन के मामलों में विनम्रता बनाए रखेंगे. रिश्तों में सहजता बनी रहेगी. पहल करने से बचेंगे. संबंधों को महत्व देंगे. करीबियों से बनाकर चलेंगे. परिवार में सामंजस्य रहेगा. मित्रों का साथ पाएंगे. विश्वसनीयता बनी रहेगी.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 15 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:02 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

नंबर 8- 15 जून 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 के लिए आज का दिन औसत फलकारी है. कार्यप्रदर्शन संतुलित बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में प्रभावशाली रहेंगे. घर परिवार में हर्ष आनंद बढ़ा रहेगा. पेशेवर मामलों में सामंजस्य बढ़ाएंगे. नीति नियम और अनुशासन रखें. सोच विचारकर अपना पक्ष सामने लाएं. अतिउत्साह में कार्य प्रभावित हो सकता है. करियर कारोबार में धैर्य धर्म से काम लें. नए लोगों से चर्चा में सजग रहें. अंक 8 के व्यक्ति दीर्घकालिक विषयों पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं. राजनीति में अच्छा करते हैं. आज इन्हें सभी पक्षों को साधने का प्रयास रखना है. समय लेकर भेंट के लिए जाएं. आशंकाओं से मुक्त रहें.

Advertisement

मनी मुद्रा- अनुभवी सोच और विषय की समझ लाभ संवारेगी. प्रतिभा योग्यता से जगह बनाएंगे. संबंधों का लाभ मिलेगा. विभिन्न योजनाएं सहजता से गति लेंगी. विभिन्न मोर्चों पर सक्रिय रहेंगे. वाणिज्यिक विषयों में रुचि रखेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. पेशेवर विश्वास रखेंगे. कामकाज पर फोकस बढ़ाएं.

पर्सनल लाइफ- अपनों की खुशी के लिए प्रयास बनाए रहेंगे. मन के मामलों में विनम्रता बनाए रखेंगे. रिश्तों में सहजता बनी रहेगी. पहल करने से बचेंगे. संबंधों को महत्व देंगे. करीबियों से बनाकर चलेंगे. परिवार में सामंजस्य रहेगा. मित्रों का साथ पाएंगे. विश्वसनीयता बनी रहेगी.

हेल्थ ऐंड लिविंग- तथ्य तर्क पर जोर देंगे. भावनात्मकता पर अंकुश रखेंगे. नीति नियम से आगे बढ़ेंगे. रहन सहन प्रभावी रहेगा. मनोबल बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा.

फेवरेट नंबर-  2 3 5 6 8

फेवरेट कलर्स- वॉइलेट

एलर्ट्स- सूचनाएं साझा करने से बचें. तैयारी पर जोर दें. व्यवहारिक बने रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement