Mulank 8 Jyotish 14 July 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 14 July 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकारी है. सभी मोर्चां पर अच्छा करेंगे. संस्कृति एवं परंपराओं का पालन रखेंगे. निरंतरता और उत्साह बनाए रखेंगे. पेशेवर विषयों पर फोकस होगा. सकारात्मकता से उत्साहित रहेंगे. व्यवस्था बेहतर बनाए रखेंगे. उद्योग व्यापार में उछाल रहेगा.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 8
14 जुलाई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 3 है. अंक 8 के लिए आज का दिन शुभकारी है. सभी मोर्चां पर अच्छा करेंगे. संस्कृति एवं परंपराओं का पालन रखेंगे. निरंतरता और उत्साह बनाए रखेंगे. पेशेवर विषयों पर फोकस होगा. सकारात्मकता से उत्साहित रहेंगे. व्यवस्था बेहतर बनाए रखेंगे. उद्योग व्यापार में उछाल रहेगा. चहुंओर शुभता बढे़गी. जीवन में प्रेम बढ़ेगा. हर्ष आनंद के अवसर बढ़ेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्ति अधिकारियों से तालमेल कम ही रख पाते हैं. सामान्य की बातों पर गंभीरता बनाए रखेंगे. जल्द प्रभावित नहीं होते हैं. इन्हें आज निसंकोच आगे बढ़ना है. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. सभी का सहयोग पाएंगे. धैर्य से काम लेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक वाणिज्यिक गतिविधियों में उम्दा स्थिात बनाए रखेंगे. व्यवसायिक कार्यां में प्रभावपूर्ण रहेंगे. बड़ों का सानिध्य का लाभ मिलेगा. जोखिम लेने पर जोर रहेगा. जीत का भाव बढ़ेगा. नियमों की अनदेखी से बचें. व्यवस्था संवारें. अनुशासन से आगे बढ़ें. सक्रियता रखें. बड़ी सोच बनाए रखें.

पर्सनल लाइफ- घर में उत्सव उत्साह का वातावरण रहेगा. अपनों के साथ आनंद से रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जाएंगे. बड़ों की बातों का अनुपालन करेंगे. आज्ञाकारिता बढ़ाएंगे. प्रियजनों की जरूरतों का ख्याल रखेंगे. करीबी मददगार रहेंगे. तालमेल बढ़ाएंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तिगत प्रयास संवारेंगे. व्यवस्था मजबूत बनाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल उत्साह उूंचा होगा. बड़प्पन दिखाएंगे. तर्क बहस से बचेंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 8

फेवरेट कलर- मोर के पंख

एलर्ट्स-  योग्यता से आगे बढ़ें. अन्य में कमी न खोजें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement