Mulank 8 Jyotish 13 July 2025 Numerology Prediction: मूलांक 8 वाले स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Mulank 8 Jyotish 13 July 2025 Numerology Prediction: वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. बड़ों का सानिध्य और समर्थन बनाए रखेंगे. ऊंचा लक्ष्य रखेंगे. हितलाभ और संरक्षण पर जोर रखेंगे. अनुभवी सहायक होंगे. जोखिम के कार्यों से बचेंगे.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 13 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

नंबर 8
13 जुलाई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 2 है. अंक 8 के लिए आज का दिन कामकाज बेहतर बनाए रखने वाला है. उल्लेखनीय उपलब्धियों को बढ़ावा मिलेगा. सूझबूझ और सामंजस्य से आगे बढ़ेंगे. लाभ का प्रतिशत बढ़त पर रहेगा. आर्थिक एवं वाणिज्यिक क्षेत्रों में धैर्य दिखाएंगे. पेशेवर सजगता बढ़ाएंगे. निजी विषयों में धैर्य से काम लेंगे. चर्चा में मितभाषी रहेंगे. शनि के अंक 8 के व्यक्तियों की नजर पैनी होती है. विषयवस्तु की बारीकियों को सहज से जान लेते हैं. आज इन्हें संबंधों में सुधार लाना है. विभिन्न विषयों पर फोकस बढ़ाएंगे. समय प्रबंधन संवारेंगे. व्यवस्था पर बल बनाए रखेंगे. विनम्रता से काम लेंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रखेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. सकारात्मक पक्ष को बल देंगे. विविध प्रयासों में बेहतर बने रहेंगे. वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा. बड़ों का सानिध्य और समर्थन बनाए रखेंगे. ऊंचा लक्ष्य रखेंगे. हितलाभ और संरक्षण पर जोर रखेंगे. अनुभवी सहायक होंगे. जोखिम के कार्यों से बचेंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रियजनों से चर्चा संवाद बढ़ाएं. भेंट मुलाकात पर बल दें. रिश्तों को संवारने का प्रयास रहेगा. भावनात्मक विषयों में जिद से बचें. मन की बात कहने में सजग रहेंगे. मित्रगण साथ समर्थन बनाए रखेंगे. अन्य की भावनाओं का आदर करेंगे. करीबियों इच्छाओं का ख्याल रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- सामंजस्य से कार्य करें. परिवार में सुख सौख्य बढ़ाएं. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. स्वास्थ्य पर ध्यान देंगे. निजी विषय साधारण रहेंगे. रहन सहन पूर्ववत् रहेगा. 
 
फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 8

फेवरेट कलर्स- जामुनी

Advertisement

एलर्ट्स- चर्चा संवाद में सहज रहें. बड़ों की सुनें. निजी विषयों पर ध्यान दें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement