Mulank 8 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 06 May 2025 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन हितकर स्थिति का सूचक है. कामकाज में निरंतरता और सहजता रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. संतुलन सामर्थ्य बढ़त पर रहेंगे. कारोबारी व्यवस्था में सुधार होगा. व्यापार में इच्छित परिणाम पाएंगे. बड़ों से तालमेल बनाए रखेंगे.

Advertisement
Radix 8 Radix 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 8
6 मई 2025 का मूलांक 6 और भाग्यांक 2 है. अंक 8 के लिए आज का दिन हितकर स्थिति का सूचक है. कामकाज में निरंतरता और सहजता रखेंगे. सीख सलाह से आगे बढ़ेंगे. संतुलन सामर्थ्य बढ़त पर रहेंगे. कारोबारी व्यवस्था में सुधार होगा. व्यापार में इच्छित परिणाम पाएंगे. बड़ों से तालमेल बनाए रखेंगे. अनुभवियों से बनाकर चलें. मित्रवर्ग मददगार रहेगा. शनि के अंक 8 व्यक्ति का नजरिया दूरदृष्टि भरा होता है. समता का भाव बनाए रखते हैं. अक्सर मौके पर पक्ष नहीं रख पाते हैं. आज इन्हें कामकाजी अवसरों पर ध्यान बढ़ाना है. सूझबूझ और विवेक से आगे बढ़ेंगे. कला कौशल संवार पर बने रहेंगे. आत्म्विश्वास से काम लेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कारोबारी मामलों में लाभ प्रतिशत अपेक्षा से अच्छा रहेगा. समकक्षों पर भरोसा बनाए रखेंगे. पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. कामकाज में गति आएगी. फोकस बढ़ाएंगे. सहज संतुलन बनाए रखेंगे. प्रभाव बढ़त पर रहेगा. साहस पराक्रम संवार पर रहेंगे. पेशेवरता को बल मिलेगा. करियर व्यापार में प्रभाव बना रहेगा.

पर्सनल लाइफ- पारिवारिक मामलों में सहज बने रहेंगे. भावनात्मक प्रदर्शन में पहल रखेंगे. चर्चा संवाद में बेहतर रहेंगे. प्रियजनों का साथ पाएंगे. प्रेम पक्ष में अनुकूलन रहेगा. रिश्तों का आदर सम्मान रखेंगे. घर परिवार में आनंद की वृद्धि होगी. अपनों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. सभी को जोडे़ रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सभी सहयोगी होंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यक्तित्व पर जोर होगा. आपसी विश्वास बना रहेगा. परिचितों से तालमेल बढ़ाएंगे. संसाधन बढ़ेंगे.

फेवरेट नंबर-  2 3 5 6 8 9

फेवरेट कलर्स- धूसर

Advertisement

एलर्ट्स- नियमपालन रखें. बड़प्पन से काम लें. अविश्वास न दिखाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement