Mulank 8 Jyotish 03 August 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 8 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 8 Jyotish 03 August 2024 Numerology Prediction: अंक 8 के लिए आज का दिन औसत से अच्छा है. करियर कारोबार में सतर्कता बनाए रखें. घर परिवार में वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा. अनावश्यक प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. निजी जीवन में प्रभावशाली रहेंगे. रिश्तों में सहजता सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य ब़ढ़ाएंगे.

Advertisement
मूलांक 8 मूलांक 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 8
3 अगस्त 2024 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन औसत से अच्छा है. करियर कारोबार में सतर्कता बनाए रखें. घर परिवार में वरिष्ठों का सहयोग बना रहेगा. अनावश्यक प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. निजी जीवन में प्रभावशाली रहेंगे. रिश्तों में सहजता सक्रियता बनाए रखेंगे. व्यक्तिगत विषयों में धैर्य ब़ढ़ाएंगे. अपनों से मेलजोल बना रहेगा. पेशेवर संतुलन से कार्य संवारेंगे. जल्दबाजी में न आएंगे. रुटीन रखें. शनि के अंक 8 के व्यक्ति चिंतन मनन से गंभीर विषयों का हल निकालने की क्षमता रखते हैं. आज इन्हें विविध मामलों पर फोकस रखना है. सहज लक्ष्य रखें. व्यवस्था की रीति नीति अपनाएं.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में धैर्य दिखाएं. लाभ प्रतिशत सामान्य बना रहेगा. पेशेवरों की अवहेलना से बचें. जल्दबाजी में न आएं. कार्य व्यापार में सक्रियता रहेगी. सौदे समझौतों में धैर्य दिखाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी निभाएंगे. प्रबंधन व व्यवस्था पर जोर रखेंगे. व्यापार मिलाजुला रहेगा. फोकस बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- भावनात्मक विषयों में पहल रखेंगे. रिश्तों में सावधानी बढ़ाएंगे. प्रेम संबंधों में मेलजोल बढ़ाने का प्रयास करेंगे. सभी का ध्यान रखेंगे. सीख सलाह बढ़ाएंगे. मित्रों से बाते साझा करेंगे. त्याग बलिदान की भावना बनाए रखेंगे. संबंधों में सक्रियता रहेगी. मितभाषी बने रहें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- योजनानुसार आगे बढ़ते रहें. अतिउत्साह न दिखाएं. स्वास्थ्य सामान्य रहेगा. व्यक्तिगत प्रयासों में सहजता बनाए रहेंगे. घर में सुख सौख्य रहेगा.

फेवरेट नंबर-  2 3 4 5 6 8

फेवरेट कलर- मोरपंख के समान

एलर्ट्स- भ्रम भटकाव व दिखावे में न आएं. क्षमाभाव बढ़ाएं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement