Mulank 8 Jyotish 01 November 2023 Numerology Prediction: करवा चौथ के दिन मूलांक 8 वाले पहने इस रंग के कपड़े, खुशहाल होगा वैवाहिक जीवन

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 01 November 2023: विभिन्न पेशेवर विषयों में उतावलापन न दिखाएं. प्रशासकीय कार्योंं में निरंतरता रखें. हितलाभ पूर्ववत् बने रहेंगे. जिम्मेदारों की बात पर ध्यान दें. धैर्य विश्वास बनाए रखें. करियर व्यापार औसत रहेगा. व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. कार्य प्रबंधन पर जोर बढ़ाएं. संकोच बना रह सकता है. 

Advertisement
मूलांक 8 मूलांक 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

1 नवंबर 2023 का मूलांक 1 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन मिश्रित फलकारक है. चुनौतियों पर संघर्ष से हल प्राप्त करेंगे. सूझबूझ सहकार से सफलता की राह खोलेंगे. व्यक्तिगत प्रदर्शन सामान्य रहेगा. पेशेवर प्रयास साधारण बने रहेंगे. करियर कारोबार में स्पष्टता रखें. रुटीन पर ध्यान दें. अनुशासन और निरंतरता बढ़ाएं. परिजनों का साथ समर्थन बनाए रहें. वरिष्ठों से बनाकर चलें. अंक 8 के व्यक्ति में व्यवहारिकता का अभाव होता है. अक्सर धैर्य की कमी अनुभव करते हैं. आज इन्हें बड़प्पन बनाए रखना है. नई सीख सलाह का स्वागत करें. अतिसंवेदनशीलता से बचें. अवसर पहचानें. फोकस बढ़ाएं. परस्पर सहयोग बनाए रहें. 

Advertisement

मनी मुद्रा- विभिन्न पेशेवर विषयों में उतावलापन न दिखाएं. प्रशासकीय कार्योंं में निरंतरता रखें. हितलाभ पूर्ववत् बने रहेंगे. जिम्मेदारों की बात पर ध्यान दें. धैर्य विश्वास बनाए रखें. करियर व्यापार औसत रहेगा. व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. कार्य प्रबंधन पर जोर बढ़ाएं. संकोच बना रह सकता है. 

पर्सनल लाइफ- अन्य की भावना का आदर करें. प्रेम संबंध सहज रहेंगे. परिजनों की मदद मिलेगी. अपनों का साथ सहयोग उत्साहित रखेगा. सजग बने रहें. जिद न करें. प्रियजनों की इच्छाओं का सम्मान करें. सुख सामंजस्य बना रहेगा. मित्र साथ निभाएंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- रुटीन पर ध्यान दें. स्वास्थ्यगत असहजता बनी रहेगी. योजनाएं गति लेंगी. उत्साह एवं मनोबल सामान्य रहेगा. रहन-सहन पर ध्यान दें. संपर्क संवाद बढ़ाएं. 

फेवरेट नंबर- 2 4 5 8
फेवरेट कलर्स- फिरोजी
एलर्ट्स- व्यवस्था व प्रबंधन संवारें. न्याय व नियमों का ध्यान रखें. स्पष्ट रहें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement