Mulank 8 Jyotish 01 January 2024 Numerology Prediction: करियर व्यापार औसत बना रहेगा, जानें आज क्या है आपका लकी नंबर

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 8, 01 January 2024: मूलांक 8 वाले विभिन्न कार्यों में निरंतरता रखेंगे. लाभ मिश्रित बने रहेंगे. व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. कार्य प्रबंधन बढ़ाएं. करियर व्यापार औसत बना रहेगा. जिम्मेदारों की सीख सलाह पर ध्यान देंगे. धैर्य विश्वास रखेंगे. पेशेवरता बनी रहेगी. बड़प्पन से काम लें.

Advertisement
Mulank 8 Mulank 8

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 8: जिन लोगों का जन्म 8, 17, या 26 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 8 है.

नंबर 8- 1 जनवरी 2024 का मूलांक 1 और भाग्यांक 1 है. अंक 8 के लिए आज का दिन मध्यम है. व्यक्तिगत प्रदर्शन बेहतर रहेगा. पेशेवर प्रयास बने रहेंगे. करियर कारोबार में स्प्ष्टता रखें. रुटीन पर ध्यान देंगे. अनुशासन और निरंतरता रखेंगे. परिजनों का साथ समर्थन बनाए रहें. वरिष्ठों से बनाकर चलें. शनि के अंक 8 के व्यक्त्ति में व्यवहारिकता और संवेदनशीलता अच्छी होती है. सहजता से कार्य करते हैं. छोटी बातों से तनाव में आने से बचना है. आज इन्हें बड़प्पन से कार्य करना हैं. वैचारिक स्तर बड़ा रखना है. नई चुनौतियों व सीखों का स्वागत करें. अतिसंवेदनशीलता से बचें. अवसर पहचानें. फोकस बढ़ाएं. परस्पर सहयोग बनाए रहें.

Advertisement

मनी मुद्रा- विभिन्न विषयों में सहज सामान्य रहेंगे. विभिन्न कार्यों में निरंतरता रखेंगे. लाभ मिश्रित बने रहेंगे. व्यर्थ की प्रतिस्पर्धा में उलझने से बचें. कार्य प्रबंधन बढ़ाएं. करियर व्यापार औसत बना रहेगा. जिम्मेदारों की सीख सलाह पर ध्यान देंगे. धैर्य विश्वास रखेंगे. पेशेवरता बनी रहेगी. बड़प्पन से काम लें.

पर्सनल लाइफ- अन्य की भावनाओं का आदर करें. प्रियजनों की इच्छाओं का सम्मान करें. सुख सामंजस्य बना रहेगा. मित्र साथ निभाएंगे. प्रेम संबंध सहज रहेंगे. परिजनों की मदद मिलेगी. अपनों का साथ सहयोग उत्साहित रखेगा. सजग बने रहें. जिद न करें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- रुटीन पर ध्यान देंगे. रहन-सहन सामान्य रहेगा. संवाद बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. योजनाएं गति लेंगी. उत्साह एवं मनोबल सामान्य रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 8

फेवरेट कलर्स- ब्राउन

एलर्ट्स- फोकस बढ़ाएं. दिखावे में न आएं. स्पष्ट रहें. प्रबंधन संवारें. नियमों का ध्यान रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement