Mulank 7 Jyotish 9 April 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 9 April 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए हर क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने वाला है. पेशेवर मामलों को गति देंगे. गरिमा गोपनीयता और भरोसा बढ़ाएंगे. लेनदेन में सजग रहेंगे. समकक्षों के साथ तालमेल बढ़ाएंगे.

Advertisement
Radix 7 Radix 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 7
9 अप्रैल 2025 का मूलांक 9 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 7 के लिए हर क्षेत्र में बेहतर परिणाम देने वाला है. पेशेवर मामलों को गति देंगे. गरिमा गोपनीयता और भरोसा बढ़ाएंगे. लेनदेन में सजग रहेंगे. समकक्षों के साथ तालमेल बढ़ाएंगे. अनुशासन और आज्ञाकारिता रखें. सूझबूझ से आगे बढ़ते रहें. वाद विवाद और बहस में नहीं आएंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति चुपचाप अपना काम करते रहने में विश्वास रखते हैं. कौशल विशेष में दक्षता प्राप्त करते हैं. शैली आकर्षक रखते हैं. आज इन्हें उत्साह बढ़ाना है. व्यवहार स्पष्टता बढ़ाएंगे. पेशेवर मामलों में पहल रखेंगे. वरिष्ठों से बनाकर चलेंगे. चर्चा संवाद बढ़ाएंगे. धैर्य धर्म का पालन करेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- व्यवस्था एवं प्रबंधन में सुधार लाएंगे. उल्लेखनीय कार्यों में रुचि बढ़ाएंगे. पेशेवरता पर फोकस बनाए रखेंगे. करियर व्यापार प्रभावशाली बना रहेगा. जिम्मेदारों का अनुसरण रखेंगे. सीख सलाह पर अमल बढ़ाएंगे. ध्यान और अनुभव से राह बनाएंगे. शुभता सफलता बनी रहेगी. विविध विषय साधेंगे. 

पर्सनल लाइफ- निजी विषयों में बड़प्पन रखेंगे. सहकारिता से काम लेंगे. प्रियजनों की बातों को अनदेखा न करें. अपनों का साथ मिलेगा. रिश्तों में सहजता बढ़ाएंगे. व्यक्तिगत संबंध प्रभावी रहेंगे. मित्र वर्ग सहयोगी होगा. प्रेम संबंध संवरेंगे. भेंट संवाद में सरल रहेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- समकक्षों पर विश्वास रखेंगे. कार्यगति संवारेंगे. व्यवहार बेहतर रहेगा. परिवार में आनंद रहेगा. रहन सहन सहज रहेगा. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 7 9

फेवरेट कलर- दलदली

एलर्ट्स- अतार्किक जोखिम न लें. स्पष्टता बढ़ाएं. अतिविश्वास में न आएं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement