Mulank 7 Jyotish 30 june 2024 Numerology Prediction: धोखेबाजी से बचेंगे, भ्रम भटकाव में नहीं आएंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 30 june 2024: मूलांक 7 वालों को साधारण सफलताएं प्राप्त होंगी. लोग सहयोगी बने रहेंगे. कारोबार सामान्य रहेगा. आर्थिक प्रयास सहज रहेंगे. धोखेबाजी से बचेंगे. भ्रम भटकाव में नहीं आएंगे. उल्लेखनीय विषयों में बड़प्पन की सोच रखेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

नंबर 7- 30 जून 2024 का मूलांक 3 और भाग्यांक 8 है. आज का दिन अंक 7 के लिए शुभ फलकारी है. विविध गतिविधियों में अच्छा प्रदर्शन प्रदर्शन बना रखेंगे. वाणिज्यिक कार्यों में धैर्य दिखाएंगे. सामंजस्यता बनाए रहेंगे. मित्रों का सहयोग रहेगा. स्वजनों की बात ध्यान से सुनें. बाहरी व्यक्ति पर जल्द भरोसा नहीं करें. आर्थिक मामलों में सजगता बनाए रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति स्वतंत्र निर्णय लेने की क्षमता रखते हैं. जिम्मेदारी स्वीकारने में आगे रहते हैं. आज इन्हें नीति नियम निरंतरता बनाए रखना है. संबंधों पर बल देंगे. कामकाजी विषयों में मिश्रित फल पाएंगे. आशंकाओं से बचें. सबको जोड़कर आगे बढ़ें. करीबी सहयोगी बनेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में औसत प्रभाव बनाए रखेंगे. रुटीन प्रदर्शन बना रहेगा. साधारण सफलताएं प्राप्त होंगी. लोग सहयोगी बने रहेंगे. कारोबार सामान्य रहेगा. आर्थिक प्रयास सहज रहेंगे. धोखेबाजी से बचेंगे. भ्रम भटकाव में नहीं आएंगे. उल्लेखनीय विषयों में बड़प्पन की सोच रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में सहजता समता बनाए रहेंगे. संबंधों में सजग बने रहेंगे. वार्ता पर जोर देंगे. मित्रता सुधार पाएगी. प्रियजन से भेंट संभव है. अपनों के लिए प्रयास बढ़ाएंगे. मन के मामले मध्यम रहेंगे. व्यक्तिगत संबंध संवरेंगे. मित्रों के साथ समय बिताएंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सीख सलाह बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य पर जोर बढ़ाएंगे. सुख सौख्य रहेगा. कार्यव्यवस्था पर ध्यान दें. आत्मविश्वास से काम लें. वाणी व्यवहार प्रभावी रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 7 8

फेवरेट कलर्स- मूनलाइट

एलर्ट्स- अफवाहों से बचें. अनजान पर भरोसा न करें. जांच बनाए रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement