Mulank 7 Jyotish 3 july 2025 Numerology Prediction: मूलांक 7 वाले जानें कैसा जाएगा आज का दिन, करें ये खास उपाय

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 3 july 2025: मूलांक 7 वाले सभी क्षेत्रों में सुखद परिणाम बनेंगे. पेशेवर सावधानी बरतेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में संपर्क संवाद संवारेंगे. लक्ष्य बनाकर कार्य पूरे करेंगे. सकारात्मक विचारों पर बल रहेगा. केतु के अंक 7 के व्यक्ति व्यवस्था का सम्मान करते हैं.

Advertisement
Mulank 7 Mulank 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है. 

नंबर 7-  3 जुलाई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 7 के लिए उच्च फलदायी है. पेशेवर विषयों में तेजी बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में सुखद परिणाम बनेंगे. पेशेवर सावधानी बरतेंगे. समकक्ष सहयोगी होंगे. मेहनत और लगन से आगे बढ़ेंगे. कामकाज में संपर्क संवाद संवारेंगे. लक्ष्य बनाकर कार्य पूरे करेंगे. सकारात्मक विचारों पर बल रहेगा. केतु के अंक 7 के व्यक्ति व्यवस्था का सम्मान करते हैं. योजनाओं केंक्रयान्वयन में बढ़चढ़कर हिस्सा लेते हैं. गुप्त रणनीतिकार होते हैं. तथ्यों पर जोर देते हैं. आज इन्हें उत्साह बनाए रखना है. वातावरण में अनुकूलता और ऊर्जा बढ़ाएंगे. अपरिचितों से असहज रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में पहल बनाए रहेंगे. आर्थिक मामलों में सक्रिय रहेंगे. कामकाज बेहतर रहेगा. संसाधनों में वृद्धि होगीं. सभी का समर्थन रहेगा. आवश्यक विषयों को गति देंगे. व्यवसायिक गतिविधियां उम्मीद से अच्छी रहेंगी. ऊर्जा उत्साह से कार्य करेंगे. कार्य व्यापार में अनुकूलता बढ़ाएंगे.

पर्सनल लाइफ- मन के मामले सुखप्रद रहेंगे. प्रेम स्नेह से रिश्ते संवारेंगे. भाव प्रदर्शन में आगे रहेंगे. संबंधों में सकारात्मकता बनाए रहेंगे. प्रियजनों से महत्वपूर्ण बात कहेंगे. अपनों के साथ स्मरणीय समय बिताएंगे. संबंधों में सक्रियता दिखाएंगे. परंपराओं का पालन करेंगे. वार्ता में प्रभावी रहेंगे. बड़प्पन रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- वाणी व्यवहार में मिठास रहेगी. निजी मामलों में सक्रियता बढ़ाएंगे. अनुशासन बनाए रखेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. व्यवस्था में भरोसा बढ़ेगा. खानपान आकर्षक होगा.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 4 6 7 8

फेवरेट कलर- लहसुनिया

एलर्ट्स- भावावेश में आने से बचें. लालच छोड़ें. बहस में न पड़ें.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement