मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 28 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.
नंबर 7- 28 जुलाई 2022 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. ग्रह स्वामी केतु के अंक 7 के लिए आज का दिन अच्छे परिणाम बनाए रखने वाला है. नीति नियम और व्यवस्था पर जोर बनाए रखेंगे. उद्योग व्यापार से उत्साह से जुड़ेंगे. पेशेवरों का साथ बना रहेगा. प्लानिंग प्रबंधन बेहतर रहेगा. बौद्धिक चातुर्य से जगह बनाए रखने में सफल होंगे. दोस्तों का ध्यान रखेंगे. अनुभवियों की बात पर ध्यान देंगे. आज इन्हें वाणिज्यिक कार्यों को प्राथमिकता में रखना चाहिए. लेनदेन के मामलो में गति लानी चाहिए. शासन प्रशासन से जुड़ाव बढ़ाना चाहिए. संकोच त्यागें. सूचना तंत्र मजबूत बनाएं. आवश्यक जानकारी जुटा सकेंगे.
मनी मुद्रा- तेजी से आगे बढ़ने का समय है. आर्थिक स्थिति बेहतर बनी रहेगी. हिसाब-किताब के पक्के रहेंगे. बजट पर ध्यान देंगे. चहुंओर सफलता बनी रहेगी. प्रतिभा संवरेगी. नेतृत्व बढ़ाएंगे. परफेक्शन पर जोर देंगे. कार्यक्षेत्र में वक्त देना पसंद करेंगे.
पर्सनल लाइफ- मन की बात प्रिय से कह पाएंगे. संबंधों में उत्साह रहेगा. एक दूसरे के साथ सुख से रहेंगे. स्मरणीय समय बिताएंगे. गरिमा गोपनीयता रखेंगे. परस्पर भरोसे को बल मिलेगा. जरूरी बातें साझा कर सकते हैं.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सक्रिय बने रहेंगे. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं हल होंगी. रहन सहन आकर्षक होगा. परिजनों का साथ बना रहेगा. मेहमान का सम्मान सत्कार बनाए रहेंगे. रिश्तों संबंधों का ख्याल रखेंगे. भेंट मिलेगी.
फेवरेट नंबर- 1 4 5 7 8
फेवरेट कलर्स- मून लाइट
एलर्ट्स- मन-मस्तिष्क से खुले रहने पर जोर दें. पूर्वाग्रहों से मुक्ति पाएं. अनिश्चित व्यवहार से बचें.
अरुणेश कुमार शर्मा