Mulank 7 Jyotish 27 may 2024 Numerology Prediction: सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी, स्वास्थ्य अच्छा रहेगा

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 27 may 2024: मूलांक 7 वाले स्वजनों पर विश्वास बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण चर्चा में धैर्य दिखाएंगे. व्यक्तिगत विषयों में अनुकूलता रहेगी. संवाद में रुचि बनाए रखेंगे. स्वजनों का विश्वास बनाए रखें. भावनात्मक विषयों में स्पष्टता बढ़ाएं. निजी संबंध बल पाएंगे. उतावलेपन से बचें.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 16 या 25 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

नंबर 7- 27 मई 2024 का मूलांक 9 और भाग्यांक 4 है. आज का दिन अंक 7 के लिए उछाल बनाए रखने वाला है. पेशेवर मामलों में तेजी बनाए रखेंगे. प्रतिभा प्रदर्शन बेहतर रहेगा. सकारात्मक समय का लाभ उठाएंगे. सूझबूझ और साहस से कार्यगति बढ़ाएंगे. प्रतिभा प्रदर्शन से जगह बनाएंगे. निजी मामलों में धैर्य बढ़ाएं. भेंट वार्ता में आगे रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति महत्वपूर्ण निर्णय लेने में संकोची होती है. व्यवस्था के अनुरूप आगे बढ़ते हैं. स्वावलंबी व स्वाभिमानी होते हैं. अन्य के प्रति शंकास्पद रहते हैं. करीबियों की सलाह को महत्व देते हैं. आज इन्हें अधिकारियों का सानिध्य बनाए रखना है. आस्था विश्वास से कार्य करें. व्यापार पर फोकस बढ़ाएं.

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाजी अवसरों का लाभ उठाएंगे. मान सम्मान और प्रतिष्ठा बनाए रखेंगे. नपातुला जोखिम उठाएंगे. तीव्रता से आगे बढ़ेंगे. इच्छित प्रस्ताव प्राप्त मिलेंगे. पद प्रतिष्ठा को बल मिलेगा. अपेक्षा अनुरूप प्रदर्शन रखेंगे. कामकाज में गति बनी रहेगी. सहकर्मी विश्वस्त रहेंगे. कार्यव्यवस्था मजबूत रखेंगे.

पर्सनलहीर लाइफ- रिश्ते को संवारेंगे. स्वजनों पर विश्वास बनाए रखेंगे. महत्वपूर्ण चर्चा में धैर्य दिखाएंगे. व्यक्तिगत विषयों में अनुकूलता रहेगी. संवाद में रुचि बनाए रखेंगे. स्वजनों का विश्वास बनाए रखें. भावनात्मक विषयों में स्पष्टता बढ़ाएं. निजी संबंध बल पाएंगे. उतावलेपन से बचें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- सहजता व सद्व्यवहार से आगे बढ़ेंगे. सुख सुविधाओं में वृद्धि रहेगी. स्वयं पर ध्यान देंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. उत्साह मनोबल बढ़ेगा.  

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7 8 9

फेवरेट कलर- मडकलर

एलर्ट्स- जिद में न आएं. बहस विवाद से बचें. कमतर लोगों से दूर रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement