Mulank 7 Jyotish 25 december 2023 Numerology Prediction: मूलांक 7 वालों का लाभ प्रतिशत बढ़ेगा, जीवन में हर्ष-आनंद बना रहेगा

Mulank 7 Jyotish 25 December 2023 Numerology Prediction: सगे-संबंधियों का विश्वास जीतेंगे. सुखद पल बनाए रखेंगे. प्रियजनों संग स्मरणीय पल साझा करेंगे. निजी मामलों में सुधार बना रहेगा. संकोच दूर होगा. जरूरी बात साझा करेंगे. जीवन में हर्ष आनंद बना रहेगा. एक दूसरे की खुशियां बढ़ाएंगे. रिश्तों में ऊर्जा रहेगी. 

Advertisement
आज का मूलांक 7 आज का मूलांक 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • ,
  • 25 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

नंबर 7
25 दिसंबर 2023 का मूलांक 7 और भाग्यांक 8 है. अंक 7 के लिए आज का दिन सभी मामलों में बेहतर स्थिति बनाए रखने में सहायक है. मित्र व बंधुओं का साथ सहयोग पाएंगे. विभिन्न मामलों में गति आएगी. सफलताओं से उत्साहित रहेंगे. विविध प्रयासों को आगे बढ़ाएंगे.  लाभ प्रभाव अपेक्षाओं के अनुरूप रहेगा. विविध विषयों पर रुचि रखेंगे. कामकाज में बेहतर रहेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति वचन निभाते हैं. व्यवस्था के समर्थक होते हैं. आधिकारिक शिक्षा पर भरोसा रखते हैं. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हैं. आज इन्हें साहस बनाए रखना है. तेजी से आगे बढ़ना है. संपर्क पर जोर बनाए रखेंगे. व्यवस्था पर ध्यान देंगे. व्यक्तित्व प्रभावी बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- लाभ प्रभाव अपेक्षा से अच्छा रहेगा. परंपरागत विषयों पर रुचि रखेंगे. कामकाज में बेहतर रहेंगे. पेशेवरता पर फोकस होगा.  लेनदेन के पक्के रहेंगे. प्रतिभा संवार पाएगी. आर्थिक गतिविधि संवरेगी. चर्चा संवाद में प्रभावी रहेंगे. लाभ प्रतिशत बढ़त पर रहेगा.  विभिन्न योजनाएं गति लेंगी. वाणिज्यिक मामलों में रुटीन बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- सगे-संबंधियों का विश्वास जीतेंगे. सुखद पल बनाए रखेंगे. प्रियजनों संग स्मरणीय पल साझा करेंगे. निजी मामलों में सुधार बना रहेगा. संकोच दूर होगा. जरूरी बात साझा करेंगे. जीवन में हर्ष आनंद बना रहेगा. एक दूसरे की खुशियां बढ़ाएंगे. रिश्तों में ऊर्जा रहेगी. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- पद प्रतिष्ठा और प्रभाव में वृद्धि होगी. साहस और उत्साह रखेंगे. अतिथि का सत्कार करेंगे. खानपान आकर्षक होगा.  स्वास्थ्य पर जोर देंगे. समस्याएं हल होंगी. संबंध संवारेंगे.

फेवरेट नंबर- 1 2 4 7 8  

फेवरेट कलर्स- लहसुनिया

एलर्ट्स- स्पष्टता बनाए रखें. सुनी बातों पर भरोसा नहीं करें. सोच बड़ी रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement