नंबर 7
23 जून 2023 का मूलांक 5 और भाग्यांक 9 है. अंक 7 के लिए आज का दिर पेशेवर विषयों में साधारण प्रभाव का है. लंबित मामलों में लापरवाही न दिखाएं. पेशेवर जिम्मेदारी निभाएंगे. लक्ष्य की ओर सहजता से बढ़ेंगे. निरंतरता और अनुशासन बनाए रखें. नौकरीपेशा अपेक्षाकृत बेहतर करेंगे. आर्थिक विषयों में धैर्य रखें. पारिवार से करीबी रहेगी. केतु के अंक 7 के व्यक्ति सभी क्षेत्रों में संतुलन रखते हैं. प्रभावी योजनाकार होते हैं. रणनीतिक चर्चा में सावधान होते हैं. आज इन्हें सामंजस्यता रखना है. सूझबूझ से कार्य करना है. व्यवहारिकता बढ़ाएं. समय प्रबंधन पर ध्यान दें. लाभ पूर्ववत् रहेगा. अपेक्षित गति से आगे बढ़ेंगे. मितभाषी रहें.
मनी मुद्रा- करियर व्यापार में कार्यगति सहज बनी रहेगी. पेशेवर बनाकर चलेंगे. व्यवस्था पर भरोसा रखेंगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे. योजनाओं के अनुरूप आगे बढ़ेंगे. सकारात्मक प्रदर्शन पर ध्यान देंगे. जल्दबाजी में नहीं आएंगे. पेशेवरों से सलाह लेंगे. तथ्य संवारेंगे. जिद व पूर्वाग्रह से बचेंगे.
पर्सनल लाइफ- प्रेम स्नेह में सजग रहेंगे. विनय विवेक से सब प्रभावित होंगे. मिलजुलकर आगे बढ़ेंगे. प्रियजनों की इच्छाओं का ख्याल रखेंगे. उचित अवसर का इंतजार करें. परिजनों व करीबियों की सुनेंगे. धूर्त लोगों से दूरी बनाए रखें. जिद न करें.
हेल्थ ऐंड लिविंग- अनुपालन बनाए रखेंगे. नीति नियम मानेंगे. खानपान प्रभावशाली रहेगा. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संसाधनों पर ध्यान देंगे. मनोबल से काम लेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 2 4 5 6 7
फेवरेट कलर- मूनलाइट
एलर्ट्स- लक्ष्य पर फोकस बढ़ाएं. जोखिम लेने से बचें. स्मार्टनेस बनाए रखें.
अरुणेश कुमार शर्मा