Mulank 7 Jyotish 21 April 2025 Numerology Prediction: मूलांक 7 वालों का उत्साह मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 21 april 2025: साहस और अनुशासन के कार्यों में बेहतर रहेंगे. सफलता की राह पर सूझबूझ से बढ़ते रहेंगे. कामकाज में सक्रियता रखेंगे. सामर्थ्य में वृद्धि होगी. नवीन प्रयासों में रुचि बढ़ेगी. पहल की सोच बनाए रखेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 7
21 अप्रैल 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 7 के लिए भाग्य बल को बढ़ाने वाला है. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठों का सानिध्य पाएंगे. सहकारिता बल पाएगी. सकारात्मक परिणाम बढ़ाने वाला है. सभी क्षेत्रों में प्रभावी बने रहेंगे. पेशेवरों का प्रदर्शन बल पाएगा. व्यक्तिगत मामलों में सामंजस्यता बनी रहेगी. संचार तंत्र प्रभावी रहेगा. सबका साथ समर्थन पाएंगे. मित्रों की मदद से आगे बढ़ेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति मित्र संबंधो में भरोसा रखते हैं. सबका साथ बनाए रखते हैं. जिम्मेदारी निभाते हैं. आज इन्हें संपर्क का लाभ मिलेगा. लक्ष्य पर ध्यान देंगे. आत्मविश्वास के साथ आगे कदम बढ़ाएंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में सफल रहेंगे. योजनानुसार कार्यगति दिखाएंगे. साहस और अनुशासन के कार्यों में बेहतर रहेंगे. सफलता की राह पर सूझबूझ से बढ़ते रहेंगे. कामकाज में सक्रियता रखेंगे. सामर्थ्य में वृद्धि होगी. नवीन प्रयासों में रुचि बढ़ेगी. पहल की सोच बनाए रखेंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में तालमेल बढ़ाएंगे. घर परिवार में सकारात्मकता रहेगी. परिजनों से सरलता सहजता रखेंगे. दाम्पत्य में सुख सौख्य रहेगा. हर्ष आनंद बना रहेगा. रिश्तों में आगे बढ़ेंगे. प्रिय के प्रति आकर्षण रहेगा. स्वजनों के साथ यात्रा संभव है. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- करीबियों की बात ध्यान से सुनेंगे. स्वास्थ्य पर नजर रखेंगे. उत्साह मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे. 

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 6 7 9

फेवरेट कलर- गहरा भूरा

एलर्ट्स- आत्म नियंत्रण रखें. दिखावे से बचें. संवाद में स्पष्टता रखें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement