Mulank 7 Jyotish 20 May 2025 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 20 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए भाग्यकर है. विविध प्रदर्शनों में बेहतर रहेंगे. प्रभाविता बनाए रखेंगे. प्रभावशाली बने रहेंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. सभी क्षेत्रों में शुभता बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे. पेशेवरता पर जोर बनाए रखेंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे.

Advertisement
Radix 7 Radix 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 20 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 7
20 मर्ह 2025 का मूलांक 2 और भाग्यांक 7 है. आज का दिन अंक 7 के लिए भाग्यकर है. विविध प्रदर्शनों में बेहतर रहेंगे. प्रभाविता बनाए रखेंगे. प्रभावशाली बने रहेंगे. व्यक्तित्व बल पाएगा. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. सभी क्षेत्रों में शुभता बनाए रखेंगे. कार्यक्षेत्र में वरिष्ठ प्रसन्न रहेंगे. पेशेवरता पर जोर बनाए रखेंगे. इच्छित परिणामों से उत्साहित रहेंगे. निजी जीवन में सुख सौख्य रहेगा. जीवनशैली आकर्षक रहेगी. केतु के अंक 7 के व्यक्ति जिम्मेदार स्वभाव के होते हैं. जो बोलते हैं उसे पूरा करने का प्रयास करते हैं. इनके मन की जानना कठिन होता है. आज इन्हें करियर व्यापार में प्रयास बढ़ाना है. सूझबूझ कार्य करेंगे. पद प्रतिष्ठा पर जोर रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- प्रभावशाली बने रहेंगे. हितलाभ के प्रदर्शन बेहतर बनाए रहेंगे. प्रबंधन व्यवस्था पर ध्यान देंगे. कारोबारी गतिविधियां बढ़ेंगी. पेशेवरों की अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे. सकारात्मकता प्रयासों से महत्वपूर्ण लक्ष्य साधेंगे. संसाधन बढ़त पाएंगे. स्मार्टनेस बढाएंगे. साथी समकक्ष सहायक होंगे. आशंकाओं से मुक्त रहेंगे.

पर्सनल लाइफ- व्यक्तिगत संबंधों का लाभ उठाएंगे. प्रियजन प्रसन्न रहेंगे. बड़प्पन बनाए रखेंगे. संबंधों में शुभता बढ़ेगी. मित्र सहयोगी बने रहेंगे. मन की बात अपनों से कह पाएंगे. भावनात्मक पक्ष मजबूत होगा. मेलजोल बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता का हित में रहेगी. रिश्तेदारी प्रगाढ़ होगी.

हेल्थ ऐंड लिविंग- परिवार में आनंद से रहेंगे. भव्यता एवं भरोसा बढ़ाएंगे. नियम रखेंगे. व्यक्तिगत मामले सुधार पाएंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा रहेगा. व्यक्तित्व को बल मिलेगा.

फेवरेट नंबर-  1 2 3 4 6 7 9

फेवरेट कलर- रक्तवर्ण

एलर्ट्स- बैर व द्वेष भाव से बचें. विश्वसनीयता रखें. ऊर्जावान बने रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement