Mulank 7 Jyotish 17 august 2022 Numerology Prediction: घर आए अतिथि का सत्कार करेंगे, वित्तीय मामलों में सक्रिय रहेंगे

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 7, 17 august 2022: मूलांक 7 वाले आर्थिक प्रयासों में बेहतर रहेंगे. विभिन्न कार्यों से जुड़ेंगे. निरंतरता अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. वाणिज्य व्यापार औसत रहेगा. प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएंगे. लंबित मामलों में धैर्य रखेंगे. सहकर्मियों का सहयोग बना रहेगा. कामकाज पर जोर रखेंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 7 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

मूलांक 7: जिन लोगों का जन्म 7, 17 या 17 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 7 है.

नंबर 7- 17 अगस्त 2022 का मूलांक 8 और भाग्यांक 4 है. अंक 7 वालों को आज सफलता बनाए रखने का दिन है. तेजी से आगे आने का प्रयास रहेगा. अधिकारों का संरक्षण बनाए रखेंगे. पेशेवर सजग रहेंगे. अप्रत्याशित लाभ बनेंगे. श्रेष्ठ प्रस्ताव प्राप्त कर सकते हैं. लक्ष्य पर ध्यान दें. केतु से संचालित अंक 7 को आज समय प्रबंधन पर ध्यान बढ़ाना चाहिए. कार्यसूची के अनुरूप लक्ष्य साधने चाहिए. सभी की भावनाओं का सम्मान करना चाहिए. घर आए अतिथि का सत्कार करेंगे. व्यवस्था मजबूत रखेंगे. पेशेवरता अपनाएंगे. वित्तीय मामलों में सक्रिय रहेंगे. स्मार्टनेस बढ़ेगी. जिम्मेदारियां निभाएंगे. नेतृत्व बल पाएगा. वाणी व्यवहार असरदार रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- आर्थिक प्रयासों में बेहतर रहेंगे. विभिन्न कार्यों से जुड़ेंगे. निरंतरता अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. पेशेवरता का लाभ मिलेगा. वाणिज्य व्यापार औसत रहेगा. प्रबंधन पर फोकस बढ़ाएंगे. लंबित मामलों में धैर्य रखेंगे. सहकर्मियों का सहयोग बना रहेगा. कामकाज पर जोर रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- रिश्ते बेहतर बनाए रहेंगे. व्यक्तिगत मामले पक्ष मे बनेंगे. भावनात्मक विषयों में विनम्र रहेंगे. विवेक से आगे बढ़ेंगे. संबंधों पर ध्यान देंगे. दोस्त सहायक होंगे. प्रेम पक्ष मधुर बना रहेगा. अति उत्साह से बचें. आवेश व आशंका में न आएं.

हेल्थ ऐंड लिविंग- स्वास्थ्य सुधार पर रहेगा. आत्मबल बढ़ेगा. सजगता बनाए रखेंगे. भौतिक संसाधनों पर जोर देंगे. करीबियों से सहजता बढ़ाएं. कार्यगति सामान्य रहेगी.

फेवरेट नंबर- 2 4 7 8

फेवरेट कलर- पीला

एलर्ट्स- व्यवहार संतुलित रखें. व्यापार में नियंत्रण लाएं. शारीरिक गतिविधियों पर जोर दें. जिद जल्दबाजी न करें.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement