Mulank 7 Jyotish 16 April 2024 Numerology Prediction: जानिए क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

Mulank 7 Jyotish 16 April 2024 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 7 के लिए सौभाग्य सूचक है. प्रतिभाशाली लोगों से भेंट के अवसर बढ़ेंगे. सुख सौख्य बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में शुभता बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. प्रबंधन प्रशासन से जुड़ाव रखेंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. रहन सहन प्रभावी बना रहेगा.

Advertisement
आज का मूलांक 7 आज का मूलांक 7

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 16 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 5:00 AM IST

नंबर 7
16 अप्रैल 2024 का मूलांक 7 और भाग्यांक 1 है. आज का दिन अंक 7 के लिए सौभाग्य सूचक है. प्रतिभाशाली लोगों से भेंट के अवसर बढ़ेंगे. सुख सौख्य बनाए रखेंगे. सभी क्षेत्रों में शुभता बनाए रखेंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. प्रबंधन प्रशासन से जुड़ाव रखेंगे. सबको साथ लेकर आगे बढ़ेंगे. रहन सहन प्रभावी बना रहेगा. बेहतर ढंग से चर्चा संवाद आगे बढ़ाएंगे. लक्ष्य साधने में सफल रहेंगे. विभिन्न कार्यां में रुचि रखेंगे. व्यापार पर नियंत्रण रहेगा. केतु के अंक 7 के व्यक्तियों में वैचारिक दृढ़ता और गंभीरता होती है. निश्चित मन वाले व भरोसेमंद होते हैं. आज इन्हें मनोबल बढ़ाकर रखना है. वातावरण में सामन्जस्यता बढ़ाएंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कारोबारी योजनाओं में तेजी बनी रहेगी. पेशेवरों का समर्थन रहेगा. चर्चा संवाद में प्रभावी बने रहेंगे. सहकर्मियों का साथ रहेगा. लाभ विस्तार संवार पर रहेगा. व्यवस्था पर फोकस बनाए रखेंगे. सूझबूझ से परिणाम साधेंगे. कामकाज में तैयारी बढ़ाएंगे. सक्रियता बनाए रखेंगे. रुटीन संवारेंगे. साहस दिखाएंगे.

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में सुख सौख्यरहेगा. स्वजनों से मन की कहेंगे. प्रेम स्नेह में सफल होंगे. सहज भेंट की स्थिति रहेगी. अपनों में निकटता बढ़ेगी. साथीगण सहयोगी होंगे. पारिवारिक मामले पक्ष में रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन के अवसर रहेंगे. अन्य की बातें अनसुनी न करें.

हेल्थ ऐंड लिविंग- कार्यशैली आकर्षक और प्रभावी रहेगी. वाणी व्यवहार संवारेंगे. नियंत्रण बढ़ाएंगे. मनोबल रखेंगे. स्वयं पर ध्यान देंगे. उत्साहित रहेंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा.
 
फेवरेट नंबर- 1 2 4 7 9  

फेवरेट कलर्स- मडकलर

एलर्ट्स- जोखिम लेने से बचें. संतुलन बनाए रखें. आलोचनाओं से अप्रभावी रहें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement