Mulank 7 Jyotish 10 March 2025 Numerology Prediction: जानिए आज क्या कहते हैं मूलांक 7 वालों के सितारे, कैसा रहेगा दिन

केतु के अंक 7 के व्यक्ति सीमित लोगों से दोस्ती रखते हैं. अनुशासित मेहनत में विश्वास रखते हैं. आज इन्हें उम्मीद के अनुरूप अवसर मिलेंगे. बेहतर हितलाभ प्राप्त होंगे. रुटीन बनाए रखेंगे. तथ्यों की अनदेखी नहीं करेंगे. परिवार में आनंद बना रहेगा.

Advertisement

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 7
10 मार्च 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 4 है. अंक 7 के लिए आज का दिन बड़े लक्ष्य साधने में सहयोगी है. उपलब्धियों को बढ़ाने में सफल होंगे. चहुंओर सहज परिणाम बनेंगे. पेशेवरजन नीति नियम से गति लेंगे. चर्चा संवाद में सहज रहेंगे. जीवन में सुख सौख्य रहेगा. प्रेम और विश्वास में वृद्धि होगी. रिश्ते बल पाएंगे. आकर्षक प्रस्तावों से उत्साहित रहेंगे. कार्यव्यवस्था बेहतर रखेंगे. केतु के अंक 7 के व्यक्ति सीमित लोगों से दोस्ती रखते हैं. अनुशासित मेहनत में विश्वास रखते हैं. आज इन्हें उम्मीद के अनुरूप अवसर मिलेंगे. बेहतर हितलाभ प्राप्त होंगे. रुटीन बनाए रखेंगे. तथ्यों की अनदेखी नहीं करेंगे. परिवार में आनंद बना रहेगा.

Advertisement

मनी मुद्रा- व्यापार व्यवसाय में सकारात्मकता रहेगी. लापरवाही और दिखावे में नहीं आएंगे. लाभ और विस्तार में पहल बनाए रहेंगे. प्रबंधन के कार्य संवारेंगे. जिम्मेदारियों का पालन करेंगे. योजनागत मामलों पर ध्यान देंगे. बड़ों से बनाकर चलेंगे. सक्रियता रहेगी. सजगता बनाए रखेंगे. सहज प्रदर्शन संवार पाएगा.

पर्सनल लाइफ- निजी मामलों में उत्साह से आगे बढ़ेंगे. करीबियों का साथ समर्थन रहेगा. रिश्तों में बनाकर चलेंगे. भावनाओं का सम्मान रखेंगे. स्वजनों में प्रेम और विश्वास बढ़ेगा. वार्ता में शुभता बढ़ेगी. प्रियजनों के साथ सहजता बढ़ेगी. बड़ों का सम्मान करेंगे. जरूरी बात कह सकेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विनम्रता बनाए रहेंगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे. सूझबूझ बढ़ाएंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. संसाधनों पर बल देंगे. खानपान प्रभावशाली रहेगा.

फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 6 7

फेवरेट कलर- मडकलर

एलर्ट्स- सावधानी रखें. आवेश में न आएं. नीतिगत व्यवहार करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement