Mulank 6 Jyotish 30 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 6 Jyotish 30 May 2025 Numerology Prediction: अंक 6 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ विचारों और भावनाओं को बल देने वाला है. छोटी बातों से ध्यान हटाकर बड़े लक्ष्य साधेंगे. पेशेवर गतिविधियोंं में प्रभावी बने रहेंगे. सभी मामलों में सक्रियता बढ़ाएंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. धैर्य में वृद्धि होगी. साख सम्मान बल पाएगा.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 6
30 मई 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 8 है. अंक 6 के लिए आज का दिन श्रेष्ठ विचारों और भावनाओं को बल देने वाला है. छोटी बातों से ध्यान हटाकर बड़े लक्ष्य साधेंगे. पेशेवर गतिविधियोंं में प्रभावी बने रहेंगे. सभी मामलों में सक्रियता बढ़ाएंगे. सबको साथ लेकर चलेंगे. धैर्य में वृद्धि होगी. साख सम्मान बल पाएगा. लाभ प्रतिशत अपेक्षित रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में संतुलन बढ़ाएंगे. मित्रों से तालमेल अच्छा रहेगा. अपनों का साथ समर्थन पाएंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति दिखावा पसंद होते हैं. इसके लिए उचित मेहनत भी करते हैं. भव्यता से रहते हैं. आज इन्हें तेजी बनाए रखना है. सबके सहयोग से आगे बढ़ेंगे. साझा भावना से कार्य करेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- कारोबार में उत्साह बना रहेगा. साहस पराक्रम बनाए रखेंगे. प्रबंधन पर ध्यान देंगे. जिम्मेदारियों को निभाएंगे. व्यापार में स्पष्टता रखेंगे. हितलाभ बना रहेगा. उधार के लेनदेन से बचेें. आर्थिक पक्ष ध्यान देंगे. संपर्क संवाद प्रभावी रहेगा. संपत्ति के मामले संवरेंगे. बजट बनाकर चलेंंगे. आशंकाएं दूर होंगी.

पर्सनल लाइफ- करीबियों से सहजता से अपनी बात कह पाएंगे. वातावरण में अनुकूलन रहेगा. रिश्ते संवार पर रहेंगे. अतिथियों का सम्मान रखेंगे. आपसी विवाद टालेंगे. भावनात्मकता बल पाएगी. मेलजोल बढ़़ाएंगे. प्रेम में आनंद का वातावरण रहेगा. अपनों के लिए प्रयासरत रहें. संबंधों में सुधार होगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- विनय विवेक से काम लेंगे. जीवनशैली सहज रहेगी. परिजन सहयोग बढ़ाएंगे. प्रदर्शन बेहतर होगा. उत्साह मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर्स- सिल्वर व्हाइट

एलर्ट्स- अन्य के अनादर से बचें. व्यवस्था व स्पष्टता बनाए रखें. अतार्किक जोखिम न लें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement