मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है.
नंबर 6- 28 जुलाई 2022 का मूलांक 1 और भाग्यांक 5 है. शुक्र से संचालित अंक 6 वाले व्यक्ति भव्यता में विश्वास रखते हैं. इन्हें चीजों को खरीदने और प्रयोग करने की अच्छी समझ होती है. लाइफ स्टाइल क्षमता से बेहतर बनाकर रखते हैं. शालीन और सभ्य होते हैं. लोग इन्हें अपना मित्र बनाना पसंद करते हैं. अच्छे सहयोगी ओर मित्र होते हैं. आज का दिन इन लोगों के लिए सभी क्षेत्रों में प्रभाव बनाए रखने वाला है. लव लाइफ बूस्ट होगी. प्रेम संबंध संवरेंगे. खुशी के पल निर्मित होंगे. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. अधिकारियों और सक्षम मित्रों का समर्थन मिलेगा. सक्रियता रखेंगे. चर्चा में असरदार रहेंगे.
मनी मुद्रा- बिजनेस बेहतर बना रहेगा. जॉब करियर संवरेगा. आर्थिक लाभ अच्छा रहेगा. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. बजट बनाकर कार्य करेंगे. प्रबंधन प्रभावित रहेगा. प्रदर्शन अच्छा रहेगा. नपातुला रिस्क उठा सकते हैं. विभिन्न विषयों में रुचि लेंगे.
पर्सनल लाइफ- कोमल भावनाओं को बल मिलेगा. प्रेम संबंधों में सुधार होगा. करीबी भरोसेमंद और सपोर्टिव रहेंगे. अपनों के लिए समय निकालेंगे. सुनी बातों पर विश्वास न करें. विवाद से बचें. प्रियजनों की खामियों को इग्नोर करें.
हेल्थ ऐंड लिविंग- रहन सहन पर ध्यान देंगे. घर संवारने पर जोर देंगे. व्यक्तित्व पर फोकस बढ़ाएंगे. जीवनशैली में नया पन लाएंगे. घरवालों सपोर्ट बना रहेगा. निजी जरूरतों का ध्यान रखेंगे.
फेवरेट नंबर- 1 5 6 8
फेवरेट कलर्स- क्रीम कलर
एलर्ट्स- अनदेखी व लापरवाही से बचें. व्यर्थ बातों को मुद्दा न बनाएं. मोटिवेशन बनाए रखें. बड़ों की सीख सलाह मानें.
अरुणेश कुमार शर्मा