Mulank 6 Jyotish 25 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वालों का रहन सहन संवरेगा, जानिए कैसा रहेगा दिन

Mulank 6 Jyotish 25 May 2025 Numerology Prediction: योजनाओं को बल मिलेगा. कारोबार नियमित बनाए रखेंगे. पेशेवरजन लक्ष्य पर ध्यान देंगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे. अहंकार में न आएं. सहकारिता बनाए रखें. अनुबंधों में धैर्य दिखाएंगे. बड़प्पन से काम लेंगे.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 25 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

नंबर 6  
25 मई 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 3 हैं. आज का दिन अंक 6 के लिए सुखद है. सभी क्षेत्रों में पूर्ववत् परिणाम बनाए रखेगा. सहजता शुभता बनी रहेगी. मेलजोल पर जोर देंगे. सौदे समझौतों में सफलता मिलेगी. पेशेवर स्पष्टता रखेंगे. उत्साह मनोबल ऊंचा रखेंगे. रचनात्मक कार्यों में रुचि लेंगे. बड़ों की आज्ञा अनुपालन रखेंगे. अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. लक्ष्य पर नजर रखेंगे. कामकाज में तेजी दिखाएंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति में सहज आकर्षण होता है. लोग इनकी ओर खिंचाव अनुभव करते हैं. भव्यता बनाए रखते हैं. आज इन्हें सीख सलाह बनाए रखना है. संस्कारों को बल देंगे. विविध विषय सामान्य बनेंगे. तैयारी व गति बढ़ाएं. 

Advertisement

मनी मुद्रा- कामकाज में रुटीन लाभ बनेंगे. वरिष्ठों से तालमेल रखेंगे. स्पर्धा के भाव बना रहेगा. योजनाओं को बल मिलेगा. कारोबार नियमित बनाए रखेंगे. पेशेवरजन लक्ष्य पर ध्यान देंगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे. अहंकार में न आएं. सहकारिता बनाए रखें. अनुबंधों में धैर्य दिखाएंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. 

पर्सनल लाइफ- श्रेष्ठजनों का आगमन होगा. प्रेम स्नेह के मामले बेहतर रहेंगे. संबंधों को बखूबी निभाएंगे. सुख सौख्य रखेंगे. घर परिवार खुशहाल रहेगा. भावनाओं का आदर करेंगे. निजी जीवन में मिठास रखेंगे. साथीगण सहयोग रखेंगे. रिश्तों पर जोर रखेंगे. प्रसन्नता बढ़ेगी. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- प्रतिभा प्रदर्शन बनाए रहेंगे. साथी सहयोगी होंगे. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. रहन सहन संवरेगा. स्वास्थ्य लाभ एवं मनोबल बनाए रखेंगे. 
 
फेवरेट नंबर-  3 4 5 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- सफेद

एलर्ट्स- तर्क बनाए रखें. बहस से बचें. लोभ से दूर रहें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement