Mulank 6 Jyotish 21 June 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वाले सूझबूझ से काम लेंगे, जानिए कैसा रहेगा दिन

Mulank 6 Jyotish 21 June 2025 Numerology Prediction: भावनात्मक दृढ़ होते हैं. हर संभव प्रयास बनाए रखते हैं. आज इन्हें साहस पराक्रम दिखाना है. समन्वय बनाए रखेंगे. सूझबूझ साहस से आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठों और जानकारों का सानिध्य पाएंगे.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 6
21 जून 2025 का मूलांक 3 और भाग्यांक 9 है. आज का दिन अंक 6 के लिए मनोवांछित स्थिति का कारक है. लाभ प्रभाव बनाए रखेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. कारोबार मे लक्ष्य पर फोकस रहेगा. प्रबंधन के कार्यों में शुभता रहेगी. परिणामों से उत्साहित रहेंगे. बड़े प्रयासों को बल देंगे. शंकाओं से मुक्त बने रहेंगे. सबके समर्थन से उत्साहित रहेंगे. कार्यक्षेत्र में सभी  प्रभावित होंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति में सपने पूरे करने की तीव्र इच्छा होती है. भावनात्मक दृढ़ होते हैं. हर संभव प्रयास बनाए रखते हैं. आज इन्हें साहस पराक्रम दिखाना है. समन्वय बनाए रखेंगे. सूझबूझ साहस से आगे बढ़ेंगे. वरिष्ठों और जानकारों का सानिध्य पाएंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर कारोबार में सक्रियता दिखाएंगे. तैयारी व अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक प्रयास बल पाएंगे. महत्वपूर्ण प्रयासों में सहजता बनाए रखेंगे. लाभ के प्रयास बेहतर बनेंगे. फोकस बढ़ाएंगे. जिम्मेदिरयों को बखूबी निभाएंगे. व्यवस्था पर जोर देंगे. सूझबूझ से काम लेंगे. चहुंओर समता सहजता रहेगी. 

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में मिठास बनी रहेगी. परिवार में प्रेम स्नेह और विश्वास बनाए रखेंगे. स्वजनों की सीख सलाह पर ध्यान देंगे. तेजी दिखाएंगे. संबंध मधुर रहेंगे. घर में साज संवार रहेगी. मेलजोल को बढ़ाएंगे. भेंटवार्ता पक्ष में बनेगा. वाणी व्यवहार से सबको प्रसन्न रखेंगे. मित्रता पर जोर देंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यवस्था पर बल बनाए रखेंगे. आदरभाव रहेगा. स्वास्थ्य संवार पर होगा. व्यक्तिगत प्रयास तेज रहेंगे. मनोबल उत्साह ऊंचा रहेगा. 

फेवरेट नंबर- 3 4 5 6 7 8 9

फेवरेट कलर- लाल गुड़हल

एलर्ट्स- अतिउत्साह से बचें. भेदभाव मिटाएं. नियंत्रण रखें. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement