Mulank 6 Jyotish 14 July 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 6 Jyotish 14 July 2025 Numerology Prediction: अंक 6 के लिए आज का दिन वांछित परिणाम बनाए करने वाला है. करीबियों पर भरोसा बनाए रखेंगे. परिवार से करीबी बढ़ेगी. अपनों के साथ हर्ष आनंद से समय बिताएंगे.कार्य व्यापार में तेजी से आगे बढ़ेंगे. लाभ एवं प्रभाव बढ़ाने पर जोर होगा. अवसर का लाभ लेने का प्रयास रहेगा.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 6:00 AM IST

नंबर 6
14 जुलाई 2025 का मूलांक 5 और भाग्यांक 3 है. अंक 6 के लिए आज का दिन वांछित परिणाम बनाए करने वाला है. करीबियों पर भरोसा बनाए रखेंगे. परिवार से करीबी बढ़ेगी. अपनों के साथ हर्ष आनंद से समय बिताएंगे.कार्य व्यापार में तेजी से आगे बढ़ेंगे. लाभ एवं प्रभाव बढ़ाने पर जोर होगा. अवसर का लाभ लेने का प्रयास रहेगा. कार्ययोजनाएं गति लेंगी. संबंधों में सहजता बनाए रहेंगे. पेशेवर संतुलन बनाए रखेंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति अपना प्रभाव छोड़ने और काम निकालने में तेज होते हैं. संबंध सुखद बनाए रखते हैं. अनोखी प्रयासों में जुटे रहते हैं. आज इन्हें आकर्षक व्यक्तित्व का लाभ मिलेगा. सहज सक्रियता दिखाएंगे. पद प्रतिष्ठा बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- अधिकारियों से जुड़ाव बढ़ाएंगे. साख सम्मान में वृद्धि बनी रहेगी. लाभ एवं प्रभाव बढ़त पर रहेगा. सकारात्मकता से आगे बढ़ेंगे. आर्थिक विषय संवार पाएंगे. परिणाम औसत से अच्छे बने रहेंगे. सूझबूझ से आगे बढ़ेंगे. लापरवाही से बचेंगे. पेशेवरों से संपर्कां को भुनाएंगे. बड़ी सोच बनाए रखेंगे.

पर्सनल लाइफ- रिश्तों में अपेक्षानुसार व्यवहार बनाए रखेंगे. संबंधों में सहजता रहेगी. मित्र संबंधों में अनुकूलता बढ़ेगी. प्रेम में उत्साहित रहेंगे. मन के मामलों में उूर्जा रखेंगे. करीबी सहयोगी रहेंगे. अपनों के साथ पाएंगे. प्रियजनों से भेंट होगी. बड़प्पन बनाए रखेंगे. पहल का भाव रहेगा.

हेल्थ ऐंड लिविंग- घर में साज सज्जा बढ़ाएंगे. खानपान का स्तर सुधरेगा. व्यक्तित्व आकर्षक रहेगा. भावनात्मक मामलों में संतुलन रखेंगे. स्वास्थ्य मनोबल बेहतर रहेगा.

फेवरेट नंबर- 3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर- चांदी के समान

एलर्ट्स- धैर्य न खोएं. सजग रहें. अनदेखी से बचें. कमतर की मदद करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement