Mulank 6 Jyotish 10 december 2023 Numerology Prediction: भ्रम से बचेंगे, श्रेष्ठ देने का प्रयास रहेगा

Numerology Prediction, Ank Jyotish Mulank Number 6, 10 december 2023: 6 मूलांक वालों का व्यक्तित्व पर जोर रहेगा. स्वास्थ्य मिश्रित रहेगा. भ्रम से बचेंगे. व्यवस्था बल पाएगी. श्रेष्ठ देने का प्रयास रहेगा. खानपान संवारेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे.

Advertisement
Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 6 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन? Numerology Prediction, Ank Jyotish मूलांक 6 वालों के लिए आज कैसा रहेगा दिन?

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 4:00 AM IST

मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है.

नंबर 6- 10 दिसंबर 2023 का मूलांक 1 और भाग्यांक 2 है. अंक 6 के लिए आज का दिन कार्य व्यापार में सामान्य स्थिति बनाए रखेगा. विविध प्रयासों में सहज बने रहेंगे. लाभ उम्मीद की तुलना में सीमित रह सकता है. क्षमता से बड़ा करने की सोच से बचें. व्यक्तिगत प्रदर्शन नियंत्रित रहेगा. कामकाज में अपेक्षित परिणाम पाएंगे. निजी मामलों में जल्दबाजी से बचें. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति योग्यता वृदिध के प्रयास सदैव बनाए रखते हैं. विभिन्न क्षेत्रों में बड़ा कर दिखाने की क्षमता रखते हैं. आज इन्हें सुख सौख्य पर ध्यान देना है. सभी से समन्वय बढ़ाएंगे. चर्चा संवाद में सहज रहेंगे. जिम्मेदारियों को बखूबी निभाएंगे. क्षमाशील रहेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार के रुटीन अवसर बने रहेंगे. पेशेवर संबंधों को भुनाएंगे. अधिकारियों से तालमेल रहेगा. आर्थिक वाणिज्यिक फोकस बढ़ाएंगे. साझीदारी के प्रयास गति लेंगे. बड़ा सोचेंगे. धैर्य धर्म से काम लेंगे. पेशेवरता रखेंगे. उचित प्रस्ताव प्राप्त होंगे. आवश्यक लक्ष्य साधेंगे. सफलता प्रतिशत मिलाजुला रहेगा.

पर्सनल लाइफ- परिवार में पूर्ववत् वातावरण बना रहेगा. अपनों के संग समय साझा करेंगे. रिश्तों में सहज स्थिति रहेगी. सहयोग का भाव बढ़ेगा. जल्दबाजी नहीं दिखाएंगे. सीख सलाह अपनाएंगे. स्पष्टवादी रहेंगे. दाम्पत्य में सामंजस्य रहेगा. करीबियों की बातों को ध्यान से सुनेंगे. सब का ख्याल रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व पर जोर रहेगा. स्वास्थ्य मिश्रित रहेगा. भ्रम से बचेंगे. व्यवस्था बल पाएगी. श्रेष्ठ देने का प्रयास रहेगा. खानपान संवारेंगे. संसाधनों पर ध्यान देंगे.

फेवरेट नंबर- 2 3 4 6 9

फेवरेट कलर- रेड रोज

एलर्ट्स- भावुकता से बचें. बड़बोली में न आएं. सहज रहें. नीतिगत कार्य करें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement