Mulank 6 Jyotish 07 May 2025 Numerology Prediction: जानिए कैसा रहेगा मूलांक 6 वालों का दिन, क्या कहते हैं सितारे

Mulank 6 Jyotish 07 May 2025 Numerology Prediction: आज का दिन अंक 6 के लिए विभिन्न मामलों में बेहतर परिणाम बनाए रखने वाला है. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परिवार में उत्सव आनंद रहेगा. भ्रमण मनोरंजन में रुचि रखेंगे. परिजन परस्पर जुड़ाव बढ़ाएंगे. कार्ययोजनाएं गति लेंगी.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:01 AM IST

नंबर 6
7 मई 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 3 है. आज का दिन अंक 6 के लिए विभिन्न मामलों में बेहतर परिणाम बनाए रखने वाला है. उम्मीदों पर खरे उतरेंगे. स्पर्धा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. परिवार में उत्सव आनंद रहेगा. भ्रमण मनोरंजन में रुचि रखेंगे. परिजन परस्पर जुड़ाव बढ़ाएंगे. कार्ययोजनाएं गति लेंगी. सकारात्मकता बढ़त पर रहेगी. सभी का साथ विश्वास रहेगा. मित्रों एवं सहयोगियों से भेंट होगी. शुक्र के अंक 6 के व्यक्ति सामान्य वस्तु को सूझबूझ व मेहनत से अनोखी बनाने की क्षमता रखते हैं. सृजन में आगे रहते हैं. आज इन्हें अधिकारियों की बात ध्यान से सुनना है. सभ्यता संस्कारों को बल देंगे. पद प्रष्ठिता को बनाए रखेंगे.

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में गति बनी रहेगी. लाभ का स्तर संवार पर रहेगा. पेशेवर लक्ष्य हासिल करेंगे. कार्यक्षेत्र पर पर ध्यान देंगे. सहकर्मी सहयोगी होंगे. प्रतिभा प्रदर्शन के अवसर रहेंगे. अनुबंधों में धैर्य दिखाएंगे. अधिकारियों से तालमेल रखेंगे. प्रतिस्पर्धा के भाव से बचेंगे. अहंकार में न आएं.

पर्सनल लाइफ- निजी जीवन सुखकर रहेगा. सभी की भावनाओं का आदर करेंगे. व्यवहार में मिठास रखेंगे. प्रसन्नता बढ़ाएंगे. साथीगण सहयोग रखेंगे. श्रेष्ठ जनों का आगमन संभव है. सुख सौख्य बल पाएगा. प्रेम स्नेह के मामले सुखद रहेंगे. रिश्तों पर जोर रखेंगे.

हेल्थ ऐंड लिविंग- साथी सहयोगी होंगे. व्यक्तित्व प्रभावशाली रहेगा. रहन सहन में वृद्धि होगी. स्वास्थ्य लाभ होगा. संवार बढ़ाएंगे. भव्यता रखेंगे. मनोबल उूंचा रहेगा.

फेवरेट नंबर- 3 5 6 7 8 9

फेवरेट कलर्स- चमकदार गुलाबी

एलर्ट्स- सूझबूझ बढ़ाएं. व्यर्थ के दिखावे में न आएं. निवेश पर अंकुश रखें.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement