Mulank 6 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वाले धैर्य बनाए रखें, जानिए कैसा रहेगा दिनMulank 6 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: मूलांक 6 वाले धैर्य बनाए रखें, जानिए कैसा रहेगा दिन

Mulank 6 Jyotish 04 May 2025 Numerology Prediction: कला की सूक्ष्म बारीकियों पर ध्यान देते हैं. प्रतिभा प्रदर्शन में दक्ष होते हैं. आज इन्हें दीर्घकालिक योजनाओं पर ध्यान देना है. कम महत्व के विषयों से बचेंगे. करीबियों का भरोसा बनाए रखेंगे.

Advertisement
मूलांक 6 मूलांक 6

अरुणेश कुमार शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 04 मई 2025,
  • अपडेटेड 12:00 AM IST

नंबर 6
4 मई 2025 का मूलांक 4 और भाग्यांक 9 है. अंक 6 के लिए आज का दिन इच्छित परिणाम व लाभवृद्धि बनाए रखेगा. प्रियजनों की बात ध्यान देंगे. वातावरण सुखद बना रहेगा. आर्थिक कार्य संवार पर रहेंगे. लाभ बढ़ा रहेगा. सुविधाओं जोर रखेंगे. योजनानुसार कार्य करेंगे. संबंधों में स्पष्टता लाएंगे. पेशेवर सक्रियता बढ़ाएंगे. कार्यव्यवस्था संवारंगे. रिश्ते बेहतर बनाए रखेंगे. शुक्र के अंक 6 के व्यक्तियों की समझ अत्यधिक गंहरी होती है. कला की सूक्ष्म बारीकियों पर ध्यान देते हैं. प्रतिभा प्रदर्शन में दक्ष होते हैं. आज इन्हें दीर्घकालिक योजनाओं पर ध्यान देना है. कम महत्व के विषयों से बचेंगे. करीबियों का भरोसा बनाए रखेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. 

Advertisement

मनी मुद्रा- करियर व्यापार में सफलता का प्रतिशत अपेक्षित रहेगा. आर्थिक लाभ और प्रभाव संवार पर रहेगा. प्रतिष्ठित जनों का सानिध्य समर्थन रखेंगे. कामकाज में स्पष्टता लाएंगे. नौकरीपेशा बेहतर बने रहेंगे. पद प्रभाव पूर्ववत् रहेगा. योजनाएं को गति देंगे. समकक्षों से सहयोग मिलेगा. नियम पालन बनाए रखेंगे. 

पर्सनल लाइफ- प्रेम संबंधों में सहजता रहेगी. मित्रों और पूर्वपरिचितों का साथ मिलेगा. परिजन सहयोगी रहेंगे. निजी विषयों में सजगता से आगे बढ़ेंगे. रिश्तों में तालमेल बढ़ेगा. उचित अवसर पर प्रतिक्रिया देंगे. बात कहने में जल्दबाजी से बचेंगे. विनम्रता बनाए रखेंगे. 

हेल्थ ऐंड लिविंग- जीवनशैली आकर्षक रहेगी. स्वास्थ्य सुधार पाएगा. मनोबल उूंचा बनाए रहेंगे. खानपान बेहतर बना रहेगा. भावनात्मक मामलों में स्पष्ट रहेंगे. दिखावे में न आएं. संवाद में संतुलन रखेंगे. 

फेवरेट नंबर- 3 4 5 6 8 9

फेवरेट कलर- चमकीला श्वेत

एलर्ट्स- अनजान से दूर रहें. अतार्किक बातों व भरोसे में न आएं. अहंकार से बचें. 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement