मूलांक 6: जिन लोगों का जन्म 6, 22 या 01 तारीख को हुआ है, उनका मूलांक 6 है.
नंबर 6- 1 जनवरी 2023 का मूलांक 1 और भाग्यांक 9 है. नए साल का पहला दिन अंक 6 से संचालित लोगों के लिए औसत से शुभ समय है. प्रयास सहज रहेंगे. निजी विषयों में प्रभाव बना रहेगा. प्रबंधकीय एवं प्रशासकीय मामलों में धैर्य दिखाएंगे. व्यवस्था पर जोर रहेगा. संबंधों को बल मिलेगा. निरंतरता और अनुशासन से आगे बढ़ेंगे. जोखिम उठाने से बचें. मित्रता संवारने का भाव रहेगा. आर्थिक गतिविधियों में रुचि दिखाएंगे. अंक 6 वाले व्यक्ति आकर्षक होते हैं. कला मर्मज्ञ और रचनात्मक होते हैं. नवीन प्रयासों में रुचि रखते हैं. आज इन्हें आशंकाओं से मुक्त रहना चाहिए. रुटीन बेहतर बनाए रखेंगे. बड़ों की आज्ञा रखें. अनुशासन अपनाएं.
मनी मुद्रा- कार्य व्यापार में कार्यगति तेज रहेगी. अपेक्षित परिणाम बनेंगे. प्रभावी प्रदर्शन बनाए रखेगे. साख में वृद्धि होगी. अवसरों को भुनाने का प्रयास रहेगा. आर्थिक अवसरों को भुनाने की सोच रहेगी. प्रलोभन में न आएं. विविध स्त्रोतों से लाभ बनेगा. प्रतिशत सहज रहेगा. वरिष्ठों से भेंट होगी.
पर्सनल लाइफ- रिश्तों में भरोसा बढ़ेगा. मन की बात कहने में संकोच रखेंगे. प्रेम संबंधों में मिठास बनी रहेगी. परिवार के लोग सहयोगी होंगे. मित्र मददगार रहेंगे. भ्रमण मनोरंजन पर जा सकते हैं.उत्साह रहेगा. चर्चा में असरदार रहेंगे. व्यक्तिगत विषयों में सजग रहेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- समता सामंजस्यता से कार्य करेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. मनोबल बढ़ा हुआ रहेगा. सात्विकता रखें. रहन सहन संवारें. अतिश्रम से बचें.
फेवरेट नंबर- 2 3 6 9
फेवरेट कलर- रेड रोज
एलर्ट्स- सोच बड़ी रखें. सबको साथ लेकर आगे बढ़ें. निम्नतर बातों पर ध्यान न दें. सबका हितलाभ देखें.
अरुणेश कुमार शर्मा