नंबर 5
28 जून 2025 का मूलांक 1 और भाग्यांक 7 है. अंक 5 के लिए आज का दिन सुखकारी है. घर परिवार में सकारात्मक परिणाम बनेंगे. रिश्ते संवार पाएंगे. व्यवस्था को मजबूती देंगे. वरिष्ठों की मदद मिलेगी. अनुभवियों से बनाकर चलें. मित्रवर्ग मददगार रहेगा. संपर्क संवाद संवारेंगे. रहन सहन पर जोर रहेगा. व्यक्तिगत विषयों में सफलता पाएंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्ति का व्यवहार चतुराईपूर्ण होता है. समस्याओं का हल सबसे तेजी से निकालते हैं. लोगों को बहलाने की क्षमता रखते हैं. कार्यव्यवसाय की सूझबूझ अच्छी होती है. आज इन्हें आत्म्विश्वास से आगे बढ़ना है. सूझबूझ से काम लेंगे. घर परिवार सहयोगी होगा. चहुंओर हर्ष आनंद बना रहेगा.
मनी मुद्रा- उद्योग कार्यों को बढ़ावा देंगे. कार्यव्यापार में गति आएगी. लाभ की स्थिति बेहतर बनी रहेगी. कार्य व्यापार में सफलता प्रतिशत बेहतर रहेगा. वाणिज्यिक विषयों में फोकस बढ़ाएंगे. साझीदारी के प्रयास गति लेंगे. अधिकारियों से तालमेल रहेगा. धैर्य धर्म से काम लेंगे. प्रतिस्पर्धा बनाए रहेंगे. आर्थिक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.
पर्सनल लाइफ- घर परिवार में आनंद बना हरेगा. सभी के साथ खुशियां बांटेंगे. दाम्पत्य सुखद रहेगा. अपनों की जरूरतों का ख्याल रखेंगे. परिवार में हर्ष आनंद रहेगा. सीख सलाह अपनाएंगे. मित्रों में सामंजस्य रहेगा. करीबियों की बातों पर ध्यान देंगे. रिश्तों में मधुरता रखेंगे.
हेल्थ ऐंड लिविंग- व्यक्तित्व और व्यवस्था बल पाएंगे. स्वास्थ्य और उत्साह बेहतर बना रहेगा. भ्रमण पर जा सकते हैं. विनय विवेक बनाए रखेंगे. मनोबल ऊंचा होगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 5 7 8
फेवरेट कलर्स- स्काई ब्लू
एलर्ट्स- आत्मविश्वास रखें. न्यायशीलता बढ़ाएं. बडप्पन से काम लें.
अरुणेश कुमार शर्मा