नंबर 5
25 मई 2025 का मूलांक 7 और भाग्यांक 3 है. अंक 5 के लिए आज का दिन हितसंरक्षण में सहायक है. पेशेवर अनुशासन रखेंगे. योग्यता प्रदर्शन बेहतर बना रहेगा. लाभ व्यापार संवार पाएगा. निजी विषयों में तेजी बनाए रखेंगे. आर्थिक वाणिज्यिक प्रयास बढ़ेंगे. परंपरागत कार्यों में रुचि दिखाएंगे. लोगों से जुड़ाव बनाए रखेंगे. बुध के अंक 5 के व्यक्ति तार्किकता पर जोर देते हैं. लाभ के अवसरों को पहचानते हैं. आज इन्हें नियम पालन रखना है. स्पष्टता रखें. परिवार का सहयोग रहेगा. कार्यगति को बल मिलेगा. मित्रों और वरिष्ठों की मदद से अपेक्षित परिणाम प्राप्त करेंगे. निजी विषयों में प्रभावी रहेंगे. बड़प्पन से काम लेंगे. करीबी बढ़ेगी. रुटीन संवारेंगे.
मनी मुद्रा- पेशेवरों में आपसी सहयोग व सहकारिता बढ़ेगी. कामकाजी रुटीन संवारेंगे. साझा प्रयासों में गति आएगी. वरिष्ठों की सीख सलाह का पालन करेंगे. कामकाज में सफलता मिलेगी. लेनदेन पर फोकस बढ़ाएंगे. अधिकारी वर्ग सहयोगी रहेगा. सेवा़क्षेत्र में प्रभावी रहेंगे. आकर्षक प्रस्ताव प्राप्त होंगे.
पर्सनल लाइफ- अपनो ंके साथ मेलजोल पर जोर देंगे. भ्रमण के अवसर बनेंगे. संबंधियों से करीबी रहेगी. मेलजोल और विश्वास को बल मिलेगा. प्रेम के मामले सुखद रखेंगे. संबंधों में शुभता बढ़ेगी. साथीगणों का स समर्थन पाएंगे. मन के रिश्तों में सुधार बना रहेगा. भेंट में सक्रियता दिखाएंगे. रिश्तों में स्नेह बढ़ेगा.
हेल्थ ऐंड लिविंग- सूझबूझ का स्तर बेहतर रहेगा. सम्मान रखेंगे. साख में वृद्धि होगी. सुविधाओं पर ध्यान देंगे. उत्साह मनोबल बढ़ेगे. आकर्षण बना रहेगा.
फेवरेट नंबर- 1 2 3 4 5 6 8
फेवरेट कलर्स- पिस्ता कलर
एलर्ट्स- आत्मनियंत्रण रखें. अनावश्यक तर्क बहस में न पड़ें.
अरुणेश कुमार शर्मा